IBN24 Desk: महासमुंद (छत्तीसगढ़) महासमुंद के पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला ने गुल जुआ, खुडखुडिया जुआ/सट्टा, अवैध शराब, गांजा परिवहन आदि संदिग्ध गतिविधयों पर रोक लगाने एवं उनके विरूध्द कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों तथा सायबर सेल महामुन्द की टीम को निर्देशित किया गया था। जिनके तहत् थाना/चौकी क्षेत्रों में ऐसे गतिविधियों पर निगाहे रख रही थी कि इसी दौरान दिनांक 05.03.2022 को मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम बोकरामुड़ा के बीच जंगल में जुआ का फड लगा है और कुछ लोग जुआ खेल और खिलवा रहे है कि सूचना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, महोदय ने थाना बागबाहरा व सायबर सेल की टीम को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। टीम फड तक पहुची और चारों ओर से घेराबंदी कर 09जुआडियों को पकडा गया। उक्त रेड की कार्यवाही में बकरामुड़ा के जंगल के इस फड़ में 1. प्रताप सिंह पिता- फुंगुराम खुटे उम्र 42 वर्ष सा. फगरौद PS भीमखोज जिला- महासमुंद