Thursday, October 9, 2025
Homeअपराधग्राम बोकरामुड़ा के जंगल में सजे जुआ फड में पुलिस का छापा।...

ग्राम बोकरामुड़ा के जंगल में सजे जुआ फड में पुलिस का छापा। जुआरियो से 75 हजार जप्त।

IBN24 Desk: महासमुंद (छत्तीसगढ़) महासमुंद के पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला ने गुल जुआ, खुडखुडिया जुआ/सट्टा, अवैध शराब, गांजा परिवहन आदि संदिग्ध गतिविधयों पर रोक लगाने एवं उनके विरूध्द कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों तथा सायबर सेल महामुन्द की टीम को निर्देशित किया गया था। जिनके तहत् थाना/चौकी क्षेत्रों में ऐसे गतिविधियों पर निगाहे रख रही थी कि इसी दौरान दिनांक 05.03.2022 को मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम बोकरामुड़ा के बीच जंगल में जुआ का फड लगा है और कुछ लोग जुआ खेल और खिलवा रहे है कि सूचना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, महोदय ने थाना बागबाहरा व सायबर सेल की टीम को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। टीम फड तक पहुची और चारों ओर से घेराबंदी कर 09जुआडियों को पकडा गया। उक्त रेड की कार्यवाही में बकरामुड़ा के जंगल के इस फड़ में 1. प्रताप सिंह पिता- फुंगुराम खुटे उम्र 42 वर्ष सा. फगरौद PS भीमखोज जिला- महासमुंद

  1. सुभाष सिंह पिता- सरजू सिंह राजपूत उम्र 48 वर्ष सा. हर्रानादादर PS बागबाहरा जिला- महासमुंद
  2. महेंद्र कुमार पिता- अरविंद गुप्ता उम्र 35 वर्ष सा. खट्टी PS भीमखोज जिला- महासमुंद
  3. चन्द्र कुमार पिता- धनेशराम साहू उम्र 46 वर्ष सा. फलमीझर PS तेन्दुकोना जिला- महासमुंद
  4. योगेश कुमार पिता- टुमनलाल साहू उम्र 25 वर्ष सा.जुनवानीकला PS बागबाहरा जिला- महासमुंद
  5. गुलशन कुमार पिता- रूपलाल साहू उम्र 26 वर्ष सा. मामाभांचा PS भीमखोज जिला- महासमुंद
  6. प्रांजल ठाकुर पिता- मुकुंद ठाकुर उम्र 32 वर्ष सा.लुफुपाली PS कोमाखान जिला- महासमुंद
  7. राजू जैन उर्फ खेमराज जैन पिता- तेजमल जैन उम्र 35 वर्ष सा.लुफुपाली PS कोमाखान जिला- महासमुंद
  8. नीलकंठ पिता- बुधुदास मानिकपुरी उम्र 52 वर्ष सा. बी. के.बाहरा PS भीमखोज जिला- महासमुंद को जुआ के फड़ से पकड़ा गया। उनके पास और फड़ से नगदी रकम 75950 रुपये ,9 नग मोबाइल और 5 नग मोटरसाइकिल जप्त किया गया। प्रकरण में गिरफ्तार सुभाष सिंह ठाकुर थाना बागबाहरा का निगरानी बदमाश है उसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में जुआ एक्ट और अन्य मामलों के अपराध दर्ज हैं । इसी प्रकार इस कार्यवाही में गिरफ्तार कुछ अन्य आरोपी भी आदतन अपराधी हैं ।जुआ सहित अन्य अपराधों में चालान हो चुके हैं । इस प्रकार संगठित अपराध करने वाले लोगों को चिन्हांकित किया जा रहा है। पुराने सट्टा ,जुआ और शराब के अवैध मामले में चालान हो चुके लोगों को चिन्हांकित किया जा रहा है और उनकी कुंडली बनाई जा रही है। ऐसे शातिर अपराधी के पकड़ाने से उनके पूर्व के किये सारे प्रकरणों को दर्शा कर विधिवत कार्यवाही की जाएगी।यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस) बागबाहरा श्री कपिल चंद्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बागबहार दीपेश जायसवाल,सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत , स उ नि विकास शर्मा, प्रवीण शुक्ला, प्रकाश नंद,मिनेश ध्रुव,दिनेश साहू, वीरेंद्र नेताम, शुभम पांडे,अभिषेक सिंह, ,युवराज , देव कोसरिया,मोहन ठाकुर, आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!