Thursday, October 9, 2025
Homeअपराधकांकेर का दत्तक ग्रहण केंद्र बना मासूम बच्चों का यातना केंद्र, प्रोग्राम...

कांकेर का दत्तक ग्रहण केंद्र बना मासूम बच्चों का यातना केंद्र, प्रोग्राम मैनेजर देती है ऐसी यातना की रूह कांप जाए…

IBN24 desk : कांकेर (छत्तीसगढ़) कांकेर शहर के शिवनगर स्थित दत्तक केंद्र मासूमों के लिए यातना केंद्र बन गया है. यहां बच्चों की देख भाल एवं भरण पोषण नहीं भल्कि बच्चों के साथ बर्बरता की जा रही है.

जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहा है कि किस तरह एक महिला बच्ची के बाल पकड़ उसे उठा कर जमीन में पटक रही है.इस वीडियो के सामने आने के बाद इन केंद्रों में बच्चियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे है.वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहा है कि एक महिला बच्चों की बेदर्दी से पिटाई कर ही है.महिला ने एक बच्ची को पहले हाथ से मारा फिर बाल पकड़कर उठाकर जमीन पर पटक दिया.जमीन पर गिरी बच्ची को दोबारा फिर से खड़ा कर एक बांह पकड़कर पलंग पर पटक दिया. बच्ची चीखती है, चिल्लाती है, रोने लगती है लेकिन महिला को उस पर तरस नहीं आया और वह पिटती रही.

*सावधान ये मारपीट का वीडियो आपको विचलित कर सकता है।*

इसके बाद महिला दूर खड़ी बच्ची को पास बुला कर उसके सतग भी बुरी तरह मारपीट करती है. इसके बाद महिला का गुस्सा शांत नहीं होता तो वह बच्चो के साथ गाली गलौच करती है.वही इस वीडियो में दिख रही महिला कोई और नहीं यहाँ पदस्थ प्रोग्राम मैनेजर सीमा द्विवेदी है जो बच्चियो के साथ आये दिन इसी तरह मारपीट करती है.जिससे बच्चियां भी डरी सहमी हुई रहती है. वहां पर्व में काम करने वालो ने बताया कि यहां ऐसा ही बच्चों के साथ होता आ रहा है. प्रोग्राम मैनेजर ऐसा ही मारपीट बच्चों के साथ करती है.

मामले की जानकारी कांकेर कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला के पास पहुचने पर कलेक्टर ने जांच के बाद कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!