IBN24 DESK महासमुंद [छत्तीसगढ़] जिले मे किसान यूरिया खाद की कमी से जूझ रहे है, जिले मे किसानो को कही से भी यूरिया नहीं मिल रहा है रबी फसक की बोआई हो चुकी है लेकिन खाद नहीं मिलने से फसल नुकसान की संभावना किसान व्यक्त कर रहे है, किसान अब नगद पैसे से सहकारी समिति से यूरिया खरीदना चाहते है अभी वर्तमान व्यवस्था मे किसानो को सहकारी समिति से, समिति से ऋण लेने वाले किसानो को ही यूरिया खाद मिल रहा है! ऐसे मे किसान जो सहकारी समिति से ऋण नहीं लेते उन्हे यूरिया खाद बाजर से कई गुना महंगे दर पर खरीदना पड़ रहा है अब स्थिति ऐसे हो गयी है की बाजार मे ब्लेक मे भी यूरिया खाद नहीं मिल रहा है !