Thursday, October 9, 2025
Homeअपराधमासूम के अपहरण मामले में 2 गिरफ्तार, आरोपियों में एक अपचारी बालक।...

मासूम के अपहरण मामले में 2 गिरफ्तार, आरोपियों में एक अपचारी बालक। अपहृत मासूम को पुलिस ने सकुशल किया बरामद।

 

IBN24 Desk : महासमुन्द (छत्तीसगढ़) महासमुंद जिले के पिथौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोड़बहाल में हुए बच्चे के अपहरण मामले में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने कुछ घंटे के भीतर ही मासूम बच्चे और उसके अगवाकर्ता 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिक भी शामिल है।

महासमुंद एएसपी प्रतिभा पांडेय ने इसका खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि, पुरानी रंजीश के कारण उक्त घटना को अंजाम दिया गया था। आरोपी चित्रकांत यादव और एक विधि से संघर्षरत बालक ने इस घटना को अंजाम दिया है। शुक्रवार की शाम पुलिस को बच्चे के अपहरण की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंची और घटना की जानकारी के साथ-साथ 5 टीम बनाकर बच्चे की पताशाजी में जुट गई। जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि, दोनों मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 06 जीबी 8473 से बालक के घर पहुंचे थे। दोनों आरोपी गांव में पहले भी बैंड बाजा बजाने के लिए जा चुके थे। इसलिए गांव से परिचित थे। पूर्व में मासूम बच्चे को कहीं घूमने ले जाने की बात पर बच्चे के पिता से उसका विवाद हुआ था। जिस बात का बदला लेने और बच्चे के पिता को परेशान करने के उद्देश्य से आरोपी ने अपने नाबालिक मित्र के साथ अपहरण की घटना को अंजाम दिया है। आरोपी ने मासूम बच्चे को 20 रूपये देकर उसे कोल्डड्रिंक और चॉकलेट का लालच दिया और अपने साथ मोटरसाइकिल में बैठकर भाग निकले। पुलिस को आरोपियों को पकड़ने में सबसे बड़ी मदद गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे से मिली। ग्राम पंचायत द्वारा पूरे गांव में लगाए गए सीसीटीवी से यह पता चला कि, आरोपी कौन है और किस दिशा में बालक को लेकर गए हैं। इसके बाद पुलिस के द्वारा बनाए गए 5 टीमों को अलर्ट किया गया। इसीबीच मुखबिर से सूचना मिली कि, आरोपियों को बच्चों के साथ ग्राम कछारडीह के पास देखा गया है। सूचना मिलते ही घेराबंदी कर पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा। और उनके कब्जे से बच्चे को सही सलामत बरामद कर उनके माता-पिता के सुपुर्द किया। आरोपी के कब्जे से एक चाकू भी बरामद किया गया है। आरोपियों के खिलाफ पिथौरा पुलिस ने धारा 363, 365, 34, 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इसके साथ ही ग्राम पंचायत गोड़बहाल में सरपंच साधराम पटेल के द्वारा पूरे गांव की निगरानी के लिए सीसीटीवी लगाए जाने की बात पर उन्हें सम्मानित भी किया गया है। साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की है कि, अधिक से अधिक अपने आसपास सीसीटीवी कैमरे का उपयोग सुरक्षा की दृष्टि से जरूर करें।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!