रायगढ़ (छत्तीसगढ़) शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय के प्रथम कुलउत्सव हेतु विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गयी। शासकीय महाविद्यालय तमनार के विद्यार्थियों ने पहले ही कुलउत्सव में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। यह प्रतियोगिता तीन चरणों मे आयोजित की गयी। महाविद्यालय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में चयनित विद्यार्थियों ने अग्रणी महाविद्यालय रायगढ़ में शासकीय महाविद्यालय का अंतर महाविद्यालयीन प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व किया। 18 अक्टूबर को आयोजित इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के करमा नृत्य समूह ने कुल 25 नृत्य समूह में से द्वितीय स्थान व बी. कॉम अंतिम वर्ष की छात्रा अदिति राणा ने चित्रकला में चतुर्थ स्थान प्राप्त कर फाइनल में जगह बनायी।
कुल उत्सव प्रतियोगिता का अंतिम चरण(फाइनल) दिनांक 22 अक्टूबर को पालूराम धनानिया शासकीय वाणिज्य एवं कला महाविद्यालय रायगढ़ में आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में जांजगीर-चाम्पा व रायगढ़ जिले के सर्वश्रेष्ठ पाँच-पाँच टीम(कुल 10 टीमों) के बीच मुकाबला हुआ। लोकनृत्य प्रतियोगिता में शासकीय महाविद्यालय तमनार के करमा नृत्य समूह ने अद्भुत कला व कौशल का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी श्री कमल यशवंत सिन्हा ने महाविद्यालय के करमा एवं सुआ नृत्य प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के समर्पण एवं मेहनत की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे सही अर्थ में इस जीत के हकदार है। यह परिणाम अप्रत्याशित नहीं वरन विद्यार्थियों के परिश्रम का सुखद परिणाम है। साथ ही उन्होंने ने निशुल्क सेवाएं देकर विद्यार्थियों को नृत्य सिखाने के लिए कोरियोग्राफर परमेश्वर राठिया की भी मुक्त कंठ से प्रशंसा की । महाविद्यालय के प्राचार्य ने इसे स्वर्णिम उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह तमनार महाविद्यालय के लिए गौरवपूर्ण क्षण है। सोशल मीडिया के माध्यम से तमनार विकासखंड के निवासियों ने अपना हर्ष व्यक्त करते हुए महाविद्यालय को अनेकों बधाई संदेश प्रेषित किया है।