महासमुन्द (छत्तीसगढ़) महासमुन्द जिले के बसना थाना पुलिस नें 41 लाख 80 हजार रूपए नगदी के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है.. नगदी रकम का कोई कागजात नहीं होनें की वजह से पुलिस नें इसे पकड़ा है.. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस धारा 102 जाफ्ता फौजदारी के तहत कार्रवाई कर रही है .दरअसल सिरपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान महिंद्रा की एक बस जो बलांगीर से रायपुर की तरफ जा रही थी.. बसना थाना पुलिस की टीम ने बस में चढ़कर बस की चेकिंग कर रही थी.. इसी दौरान एक व्यक्ति पुलिस को संदिग्ध लगा.. उस व्यक्ति से पूछने पर उसने अपना नाम नीतिश कुमार दास उर्फ चंदू पिता निरंजन दास उम्र 22 वर्ष निवासी ब्राह्मण पारा थाना बलांगीर बताया.. संदिग्ध व्यक्ति के पास एक बैग था जिसे पुलिस जांच की तो पैकेट निकला.. जिसे देख कर पुलिस को लगा कि यह गांजा तस्करी का मामला होगा.. लेकिन जब पैकेट खोल कर देखा तो भारी मात्रा में नगदी रकम 41 लाख 80 हजार रूपे नगद 500 के नोट 83 बण्डल मिला.. इसके अलावा 100-100 रूपए के तीन बण्डल नोट बरामद हुए.. जिसका इस व्यक्ति नें कोई जायज कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया.. मामले में पुलिस धारा 102 जाफ्ता फौजदारी के तहत जप्त कर कार्रवाई कर रही है.. पूरा मामला पुलिस नें आयकर विभाग को सौंप दिया है..