महासमुन्द (छत्तीसगढ़) महासमुन्द जिले के बागबाहरा वन परिक्षत्र के ग्राम सोनदादर में आकाशीय बिजली गिरने से सुमन निराला की मौत हो गयी। मृतका 14 वर्षीय सुमन निराला 8 वी कक्षा।की छात्रा थी जो आज अपनी माँ के साथ तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गयी थी।

बागबाहरा वन परिक्षेत्र के सोनदादर के जंगल मे तेंदूपत्ता तोड़ते समय सुमन को जरा भी इस बात का आभास नही था कि आज उसकी जिंदगी की आखरी दिन है सुमन अपने माँ के साथ तेंदूपत्ता तोड़कर घर की आर्थिक स्थिति सुधारने में मदद कर रही थी। माँ के साथ तेंदूपत्ता तोडते हुए खुश भी थी और तेंदू पत्ता तोड़कर टोकरी में भर भी रही थी। अचानक मौसम बदला हल्की बारिश हुई और कड़क के साथ बिजली गिरी, सुमन आकाशीय बिजली की चपेट में आ गयी उसके साथ दो और लोग घायल हो गए। संभवतः सुमन की मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी साथ के लोगो ने उसे लेकर बागबाहरा स्वास्थ्य केंद्र पहुचे लेकिन डॉक्टरो ने सुमन को मृत घोषित कर दिया घटना में घायल लोगो का इलाज किया जा रहा है।