IBN24 Desk : महासमुंद (छत्तीसगढ़) मेडिकल कॉलेज में इसी सत्र से प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नेशनल मेडिकल कमीशन से 18 अगस्त को सौ सीटों पर प्रवेश के लिए परमिशन का लेटर पहुंचा है। लिहाजा अब देश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों की सूची में महामसुंद मेडिकल कॉलेज भी शामिल हो गया है। इधर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने इसे शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि बताया है।
मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों एनएमसी ने महासमुंद मेडिकल कॉलेज को सौ सीटों के लिए अनुमति देते हुए कॉलेज में आवश्यक संसाधनों और फैकल्टी की जानकारी उपलब्ध कराने अंडरटेकिंग मान्यता दी थी। जिस पर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने आवश्यक जानकारी एनएमसी को भेजी थी। बाद इसके 18 अगस्त को एनएमसी ने इसी सत्र से सौ सीटों पर एडमिशन किए जाने परमिशन का लेटर जारी किया है। जिससे कॉलेज प्रबंधन में उत्साह माहौल है। इधर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने मेडिकल कॉलेज में सौ सीटों पर एडमिशन के लिए परमिशन मिलने पर कहा कि यह शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि है। मेडिकल कॉलेज महासमुंद को मान्यता दिलाने के लिए शुरू से प्रयास किया जाता रहा है। इसके परिणामस्वरूप आज मेडिकल कॉलेज को मान्यता मिल ही गई। यह न केवल महासमुंद विधानसभा क्षेत्र बल्कि जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है। इसका लाभ महासमुंद जिलेवासियों के साथ ही आसपास के जिलों व पड़ोसी राज्य ओड़िशा के नागरिकों को भी मिलेगा। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने आवश्यक संसाधन जुटाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताते हुए कहा कि भूपेश सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा को लेकर लगातार प्रयास कर रही है। छत्तीसगढ़ में हो 9 सरकारी मेडिकल कॉलेज हो जाएंगे। 7 मेडिकल कालेजों में पहले ही एमबीबीएस की पढ़ाई चल रही है। पिछले साल दुर्ग के एक निजी मेडिकल कॉलेज का सरकार ने अधिग्रहण किया है। रायपुर, रायगढ़, राजनांदगांव, बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर, कांकेर, दुर्ग में एमबीबीएस की पढ़ाई कराई जा रही है। इसमें अब महासमुंद मेडिकल कॉलेज भी शामिल हो जाएगा