Thursday, October 9, 2025
Homeछत्तीसगढ़महासमुन्द कलेक्टर ने किया कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बागबाहरा का निरीक्षण। छात्राओं...

महासमुन्द कलेक्टर ने किया कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बागबाहरा का निरीक्षण। छात्राओं से बातचीत कर उनकी शिक्षा, भोजन एवं अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी लिए…

IBN24 Desk : महासमुन्द (छत्तीसगढ़ ) महासमुन्द कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने आज कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बागबाहरा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और छात्राओं से बातचीत कर उनकी शिक्षा, भोजन एवं अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली ।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री लंगेह ने सभी,कक्षा,छात्रावास, रसोईघर और स्वच्छता एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।

उन्होंने अधीक्षक को बेहतर विद्यालय प्रबंधन , गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वस्थ वातावरण प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होनें शिक्षकों से भी बातचीत कर उनके अनुभवों और शिक्षण पद्धति की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक रक्षा साहू के द्वारा शासकीय कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में छात्राओं को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई तत्पश्चात बालिकाओं से चर्चा करते हुए उन्होंने विभिन्न पहलुओं की जानकारी प्राप्त किया विद्यालय की गतिविधि की जानकारी देते हुए बाल कैबिनेट के प्रधानमंत्री कुमारी दिव्या पटेल कक्षा आठवीं ने विद्यालय की गतिविधियों का विस्तार से विवरण देते हुए प्रातः से रात्रि तक गतिविधियों की जानकारी दी खेल मंत्री सुहाना निषाद ने विद्यालय में खेल गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि कबड्डी खो खो खो शतरंज कैरम खेल खेलते हैं जिस पर कलेक्टर ने बच्चों से पूछा कि शतरंज खिलाड़ी जो कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी है सभी बच्चों ने एक स्वर में गुकेश डीई नाम बताया जिस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बच्चों को इसी तरह अपडेट रहने के लिए कहा तथा लक्ष्य के बारे में बच्चों से चर्चा करने पर कुमारी दिव्या पटेल ने आईएस ,कुमारी खुशी ठाकुर ने आईपीएस और भूमिका पटेल के द्वारा डॉक्टर बनकर अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए बताया विद्यालय के लिए आवश्यकता एवं आवश्यक मांग पर सांस्कृतिक मंत्री ने कहा विद्यालय के लिए सांस्कृतिक मंच की मांग की जिस पर कलेक्टर ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यालय से संबंधित आवश्यकताओं की चर्चा कर विभागीय समन्वय से पूर्ण करने के निर्देश दिए शिक्षा सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी जी की घोषणा पर कलेक्टर द्वारा छात्रा कुमारी दिव्या पटेल बाल कैबिनेट की मंत्री के हाथों अन्य छात्राओं को कंप्यूटर दिलवाया।इस मौके पर जिला पंचायत के सीईओ श्री एस आलोक, एसडीएम श्री उमेश कुमार साहू, जिला शिक्षा अधिकारी श्री मोहन राव सावंत, सहायक संचालक नन्दकुमार सिन्हा, डी एम सी रेखराज शर्मा, सी एम ओ सहित अन्य शिक्षा अधिकारी भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!