IBN24 Desk : महासमुन्द (छत्तीसगढ़) महासमुन्द आबकारी विभाग लगातार अवैध शराब पर कार्यवाही कर रही है आज भी बागबाहरा वृत अवैध शराब पर कार्यवाही किया गया है।

आबकारी आयुक्त सह सचिव महादेव कावरे के निर्देश के तारतम्य में ज़िला महासमुंद में दिनांक 21-09-23 को छत्तीसगढ ओडिशा राज्य बॉर्डर में ग्राम भालूकोना में अवैध मदिरा धारण और विक्रय किए जाने की सूचना के आधार पर सागोन जंगल के पास, सागोन पेड़ के नीचे,ग्राम भालूकोना थाना कोमाखान में नरेश राउत के अधिपत्य में स्वयं के कब्जे में अवैध मदिरा विक्रय एवम धारण की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ग्राम भालूकोना में पहुँचकर नरेश राउत के आधिपत्य की विधिवत् तलाशी ली गयी जहां से*प्लास्टिक बोरी में 134 नग जेब्रा छाप ओड़िशा राज्य निर्मित मदिरा ( प्रत्येक में 200ml, कुल जब्त मात्रा 26.80 बल्क लीटर)जिसे विक्रय के लिए रखा गया था को बरामद कर आरोपी नरेश राउत के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) 59(क) ,36का प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया।आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायालय भेजा जा रहा है
उपरोक्त कार्यवाही मे , सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्रीमति सविता रानी मेश्राम,आबकारी उपनिरीक्षक श्री मुकेश कुमार वर्मा, आबकारी मुख्य आरक्षक माधव राव,आरक्षक देवेश मांझी , संजय तिवारी तथा वाहन चालक गांधी राम ठाकुर का विशेष योगदान रहा।