छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सराईपाली विधान सभा अंतर्गत रुर्बन क्लस्टर भवरपुर अंतर्गत भवरपुर ,बरतियाभाठा,उमरिया, उड़ेला , पलसापाली में 9 स्टाप डेम निर्माण का किया जा रहा है जिसका कार्य एजेंसी कृषि विभाग को बनाया गया है ! लेकिन इस स्टाप डेम निर्माण में काम करने वाले मजदूरों को मजदूरी भुगतान पिछले पांच महीने से नहीं मिल पाया मजदुर मजदूरी भुगतान नहीं मिलाने से परेशां है एक तो कोरोना माहमारी से कही काम यही मिल रहा है और पांच महीने पहले किये काम का मजदूरी भुगतान नहीं मिल पाने से मजदूरों की आर्थिक स्थिति ख़राब हो रही है पांच महीने के में सिर्फ 2 सप्ताह का मजदूरी भुगतान मिला है बाकी आज तक नहीं मिला है अधिकारी मजदूरों को आज कल में भुगतान हो जाने का झूठा आश्वासन दे रहे थे इंतजार करते करते मजदूरों का सब्र का बाँध टूट गया और आज 80 की संख्या में मजदुर महासमुंद मुख्यालय पहुंचकर कृषि विभाग से मजदूरी देने की मांग करने लगे स्थिति ऐसा भी है की मजदरों के साथ साथ मजदरों से काम कराने वाले मेट को भी कई महीनो से मजदूरी नहीं मिला है
महासमुंद कृषि मजदरों की भीड़ देख सम्बंधित अधिकारी मजदूरों को समझने का प्रयास करते रहे है और उन्होंने 20 से 25 दिनों के अंदर मजदूरों का मजदूरी भुगतान करने का समय दिया है