छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार द्वारा 15 अगस्त 2020 से सभी जिला मुख्यालय में पारंपरिक छत्तीसगढ़ी पकवान ठेठरी, खुर्मी , चिला, फ़रा सहित कई पकवानों को बढ़ावा देने के लिए गढ़ कलेवा पकवान सेंटर खोलने की योजना बनाई थी और सभी जिला मुख्यालय में गढ़ कलेवा सेंटर खोला गया था ताकि छत्तीसगढ़ के लोगों को छत्तीसगढ़ के पारंपरिक पकवान ठेठरी, खुर्मी, चीला का स्वाद मिल सके, लेकिन महासमुंद के कलेक्टर परिसर में खोला गया गढ़कलेवा सेंटर महज 3 महीने चलने के बाद पूरी तरीके से बंद हो चुका है और अब छत्तीसगढ़ी पकवान का स्वाद यहां नहीं मिल पा रहा है। कलेक्ट्रेट के आसपास के लोग और कलेक्टर कार्यालय में काम करने वाले लोग इसके बंद होने से खासे परेशान हैं उनका कहना है कि जब खुला था तो छत्तीसगढ़ी पकवान के साथ चाय नाश्ता सारी चीजें मिल जाती थी लेकिन अब बंद होने से काफी परेशानी हो रही है और चाय नाश्ता करने के लिए बाहर जाना पड़ रहा है।