IBN 24 Desk : महासमुंद (छत्तीसगढ़) जिले के सरायपाली के सिंघोड़ा थाना पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से 1 करोड़ 22 लाख रुपए के गांजे के साथ अन्य सामान जप्त किया गया है, छत्तीसगढ़ उड़ीसा चेक पोस्ट रेहटीखोल के पास वाहन चेकिंग के दौरान ओडिसा की तरफ से आ रही छः चक्का ट्रक की पुलिस तलाशी की तो आम के नीचे गांजा को छिपा मिला. आरोपी विजय सिंह राजपूत मध्य प्रदेश के जबलपुर का रहने वाला है. सरायपाली के उड़ीसा छत्तीसगढ़ बॉर्डर अंचल में लगातार गांजा तस्करी की घटनाएं बढ़ रही है. ओड़िसा और मध्यप्रदेश के तस्कर खासकर छत्तीसगढ़ के इस रास्ते का इस्तेमाल करते है. वर्तमान समय में तस्कर गांजा तस्करी को आसानी से अंजाम देने के लिए नए नए तरीकों का इस्तेमाल भी करते हैं. और पुलिस को चकमा देने का प्रयास करते हैं. बहरहाल गांजे की तस्करी करनें वाले पकड़े गये आरोपी के विरुद्ध पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की है।