IBN24 Desk : महासमुंद (छत्तीसगढ़) नकली नोट बाजार में खपाने वाले अंतरराज्जीय गिरोह के 3 सदस्यों को महासमुंद पुलिस ने गिरफ्तार किया है।दरअसल गिरोह के सदस्य उड़ीसा से नकली नोट लाकर महासमुंद जिले क में चलाते थे । नकली नोट चलाने का इन्हें कमीशन मिलता था। मुखबिर से पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग नकली नोट चला रहे हैं इसकी तफ्तीश करते हुए महासमुंद साइबर सेल और साकरा पुलिस ने मनीराम पटेल, आलेख बरिहा, और प्रफुल्ल को संदिग्ध रूप से मोटर सायकिल में घूमते हुए पकड़ा तलासी लेने पर इनके पास से 2 लाख 20 हजार के नकली नोट पुलिस ने बरामद किया इनके पास 500 और 200 के नकली नोट के बंडल थे आरोपियों के खिलाफ ipc की धारा 489(C) के तहत कार्यवाही किया गया है।