IBN24 Desk : महासमुंद (छत्तीसगढ़) महासमुंद पुलिस नें नशीली प्रतिबंधित दवाओं के अवैध कारोबार पर प्रदेश की अबतक की सबसे बड़ी कार्यवाही की है. भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडिन युक्त नशीली सिरप और टेबलेट के साथ एक आरोपी को साइबर और कोमाखान थाना पुलिस की टीम नें पकड़ा है. पकड़े गये आरोपी का नाम शेखर मेहेर बताया जा रहा है. आरोपी उड़ीसा के न्यू रमेश मेडिकल स्टोर्स का संचालक होना बता रहा है. आरोपी लंबे समय से नशीली दवाओं का अवैध कारोबार करता रहा है. और उड़ीसा से छत्तीसगढ़ ला कर इन दवाओं को खपाता था. मुखबिर की सूचना पर कोमाखान थाना पुलिस और साइबर सेल की टीम नें नेशनल हाईवे 353 पर कोमाखान चौखड़ी के पास से पकड़ा. पकड़े गये आरोपी के पास से 3 लाख 63 हजार 8 सौ 10 रूपये की नशीली दवा जब्त की गयी है. जिसकी ब्लैक मार्केट में 20 लाख से ज्यादा कीमत होना बताया जा रहा है. मामले में पुलिस ने धारा 21 नारकोटिक्स एक्ट के तहत करवाई की है.