महासमुंद – पूरे छत्तीसगढ़ मे 15 अक्टूबर तक रेतघाट से रेत के उत्खनन पर छत्तीसगढ़ की सरकार ने प्रतिबंध लगाया है लेकिन महासमुंद के कई रेत घाट से रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन जारी है ! शासन के आदेश को रेत माफिया ठेंगा दिखाकर रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन कर रहे है! महासमुं जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर बरबसपुर रेत घाट मे रोज हजारो घन मीटर रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है और सकड़ों हाईवा माध्यम रोज बरबसपुर रेत घाट से रायपुर,दुर्ग सहित कई जगह परिवहन हो रहा है ! प्रति हाईवा 5000 रुपए रेत माफिया ले रहे है प्रतिदिन 100 हाईवा के हिसाब से 5 लाख रेत माफिया रोज कमा रहे है ! महासमुंद खनिज विभाग पर इस मामले मे कार्यवाही नहीं करने पर रेत के इस खेल पर कमीशन खोरी का आरोप ग्रामीण लगा रहे रहा है और बात भी सही है की रोज 5 लाख का खेल हो रहा है और जानकारी के बाद भी कार्यवाही नहीं हो रहा है तो मतलब साफ है !