
महासमुन्द (छत्तीसगढ़) महासमुन्द – महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार एवम् उत्पीड़न के संबंध में आज बागबाहरा मे कांग्रेस सरकार के विरुद्ध जिला भाजपा महिला मोर्चा के धरना प्रदर्शन मे ग्राम पंचायत बेलसोंडा की सरपंच भामीनि पोखन चंद्राकर के जबरदस्त भाषण ने बागबाहरा ब्लॉक की महिलाओं में एक नई शक्ति जगा दी। सरपंच श्रीमती चंद्राकर ने बागबाहरा वासियों को कहा कि बागबाहरा मां चंडी और मां खल्लारी की गोद में बसा शहर है इसलिए मुझे यहां प्रथम बार वक्तव्य देते हुए अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं ।अत्याचार और उत्पीड़न से हम महिलाओं को वर्तमान परिस्थितियों से निपटने के लिए मां चंडी और मां खाल्लारी बनना ही पड़ेगा, अपने उद्बोधन की शुरुआत उसने जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी से किया। मां और मातृभूमि स्वर्ग से भी बढ़कर होती है, मां जो कि एक महिला ही होती है वह बहन और बेटी भी होती है, बेटी दो परिवारों में सेतु का कार्य करती है जो कि सब कुछ त्यागकर किसी व्यक्ति विशेष की अर्धांगिनी बनकर उनका घर संवारती है फिर भी हमर भूपेश कका के सरकार में हम महिलाओं के साथ अत्याचार होना बहुत ही विडंबना की बात है , अत्याचार होना चाहे पुलिस की कमजोरी हो या प्रशासन की लेकिन जिम्मेदारी तो प्रदेश की मुखिया की ही होती है। कांग्रेस सरकार मे गुंडे बदमाशों की ही तुंती बोल रही है।
श्रीमती चंद्राकर ने अपने गांव में दिनांक 11/2/2021को हुए गोलीकांड का भी जिक्र किया जिसमें दिनदहाड़े गांव की बेटी को सरेआम गोली मारकर मौत की घाट उतार दिया गया था इस प्रकार कांग्रेस सरकार मे किसी को गोली मारना दीपावली में फटाखे फोड़ना जैसे हो गया है। उसने बताया कि भूपेश क़का की सरकार मे पूर्ण शराबबंदी की बात सुनते सुनते कान भी पक गया है लेकिन हमर कका ह दू कदम आगे बढ़ते हुए शराब भट्टी को जनता के और नजदीक पहुचाकर यह सिद्ध कर रहा है कि आप पीजिए और हम आपकी सेवा में सदैव तत्पर है।
श्रीमती चंद्राकर ने अंतिम में अपने सायराना अंदाज मे कहा कि
” जल्दी भगाओ कांग्रेस सरकार
क्योंकि नारी शक्ति है अब की बार”
अंत में जय जय श्रीराम के साथ अपना उद्बोधन समाप्त किया।
धरना प्रदर्शन मे मुख्य रूप से सांसद चुन्नी लाल साहू, पूर्व राज्यमंत्री पूनम चंद्राकर, पूर्व विधायक महासमुन्द डॉक्टर विमल चोपड़ा, पूर्व राज्यमंत्री परेश बागबाहरा, जिला भाजपा अध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी, भाजपा जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष कौशिल्या बंसल, प्रदेश कार्यकारिणी की सरला कोसारिया, जिला पंचायत महासमुन्द की पूर्व अध्यक्ष गोपा साहू जिला पंचायत सदस्य अलका नरेश चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष स्मिता चंद्राकर, नगर पालिका महासमुन्द की सभापति मीना वर्मा,निरंजना शर्मा, उषा पाल,भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्याम सकरकर, मंडल अध्यक्ष सतपाल पाली, प्रेम चंद्राकर तथा कोमाखान के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भेखलाल चंद्राकर के साथ बागबाहरा ब्लॉक की भारी महिलाएं उपस्थित थीं। सरपंच भामिनी पोखन चंद्राकर अपनी उपसरपंच हुलसी जितेंद्र चंद्राकर और पंच हेमा साहू तथा ईशा धीवर को भी लेकर धरना मे पहुंची थी।