Thursday, October 9, 2025
Homeछत्तीसगढ़महुआ शराब पर महासमुंद पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही।...

महुआ शराब पर महासमुंद पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही। आरोपी द्वारा तलघर व सुरंग बनाकर कर रहा था अवैध शराब निर्माण।
610 लीटर हाथ भट्टी निर्मित महुआ शराब क़ीमती ₹1,22,000 जप्त कर लगभग 50 बोरी महुआ पास को मौके पर किया गया नष्ट।

महासमुन्द (छत्तीसगढ़) महुआ शराब पर महासमुंद पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही। आरोपी द्वारा तलघर व सुरंग बनाकर कर रहा था अवैध शराब निर्माण।
610 लीटर हाथ भट्टी निर्मित महुआ शराब क़ीमती ₹1,22,000 जप्त कर लगभग 50 बोरी महुआ पास को मौके पर किया गया नष्ट।
सारंगढ़ बलोदा बाजार व सरायपाली क्षेत्रांतर्गत खपाने की थी योजना श्रीमान पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा महासमुंद जिले में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री पर सख्त कारवाही करने हेतु लगातार दिशा निर्देश जिले के समस्त थाना प्रभारियों को मिल रहे थे इसी तारतम्य में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी(पु) सरायपाली श्री विकास पाटले के निर्देशन थाना प्रभारी सरायपाली वीणा यादव व हमराह स्टाफ द्वारा लगातार अवैध शराब बिक्री व परिवहन करने वालो पर कडी नजर रखी जा रही थी कि दिनांक 19.02.21 को मुखबिर से सूचना मिला कि थाना सरायपाली के दूरस्थ ग्राम रिसेकेला में एक व्यक्ति द्वारा सुनियोजित तरीके से भारी मात्रा में अवैध शराब निर्माण कर कुछ दिनों से दूरस्थ व जंगली इलाका होने का फायदा उठाकर सारंगढ़, बलोदा बाजार व सरायपाली क्षेत्र में रातो रात खपा दिया जाता है । की सूचना तस्दीक पर निरीक्षक वीणा यादव एवं टीम द्वारा मुखबीर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर रेड कारवाही किया गया जिसमें आरोपी शिवलाल डड़सेना पिता मायाधर डड़सेना उम्र 44 वर्ष सा0 रिसेकेला थाना सरायपाली के घर में अलग-अलग जगह 04 भट्टी चढ़ाकर भारी महुआ शराब का निर्माण किया जा रहा था । प्रारंभ में कम मात्रा में शराब मिलने से तथा आरोपी द्वारा पुलिस की टीम को और शराब नहीं चलो मुझे थाना ले चलो कहने की बात पुलिस की टीम को संदेह हुआ कि आरोपी द्वारा शराब को आसपास कहीं छुपा के रखा गया है। जिसके बाद आरोपी के घर में सघन चेकिंग करने पर जमीन के नीचे सुरंग होने जैसा आभास पुलिस को टीम को मिला। तथा घर की फर्श पर सीमेंट का नया गिलाव चढ़ा हुआ था जो पूरी तरह से सूखा नहीं था ।पुलिस की टीम द्वारा तत्काल फर्शी पत्थर को हटाकर देखने पर पुलिस टीम को शराब का जखीरा मिला।जिसमें आरोपी द्वारा तलघर एवं सुरंग बनाकर भारी मात्रा में अवैध शराब एवं महुआ लहान को रखा गया था। आरोपी को उक्त अवैध शराब के संबंध में पूछताछ करने पर निर्माण एवं विक्रय करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से मौके पर जमीन के अंदर छुपा कर रखे (1) 6 नग आसमानी नीला कलर का प्लास्टिक डिब्बा जिसमें प्रत्येक में लगभग 70 -70 लीटर (2) एक आसमानी प्लास्टिक डिब्बा जिसमें 30लीटर (3) दो आसमानी रंग के जरीकेन में 20-20 लीटर (4) एक सफेद जारीकेन में भरा हुआ 30 लीटर (5) 2 नग सफेद रंग की जरकिन में 20- 20 लीटर महुआ शराब (6)2 नग पिला जरीकेन में 20- 20 लीटर महुआ शराब (7) एक सफेद जरकिन में 10 लीटर महुआ शराब तथा देशी शराब बनाने बर्तन तथा पाईप व अन्य सामग्री जुमला 610 लीटर महुआ शराब कीमती लगभग 1,22,000/- को समक्ष गवाह अनके जप्त कर सील बंद किया गया तथा मौके में ही पास(लहान) को मौके पर नष्ट किया गया। बाद आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2 ) आबकारी एक्ट का घटित करना पाए जाने से थाना सरायपाली में लाकर । आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!