महासमुन्द(छत्तीसगढ़) महासमुन्द जिले के पटेवा पुलिस ने 130 मजदूरों से भरे UP पासिंग बस को पकड़ा है इस बस में मजदूर दलाल नंदू महंती और जगत गुप्ता के मजदूर थे। मजदूर दलाल नंदू महंती और जगत गुप्ता द्वारा 200 -200 मजदूरों को राज्य के बाहर भेजने के लिए श्रम विभाग में रजिस्ट्रशन करवाया गया है और इसी 200 मजदूरों के रजिस्ट्रेशन के आड़ में नंदू महंती और जगत गुप्ता हजारों मजदूरों को अवैध तरीके से पलायन दूसरे राज्य करवाते है।
श्रम अधिकारी श्री राजपूत ने बताया कि आज भी 130 मजदूरों को और मजदूर नंदू महंती द्वारा और जगत गुप्ता up भेजा जा रहा था, वहाँ मजदूर भेजने का नंदू महंती के पास अनुमति ही नही था जिसके आधार पर नंदू मंहंती का लाइसेंस कैंसिल हो रहा है।