IBN24 Desk: महासमुंद (छत्तीसगढ़) महासमुंद क्षेत्र में लगातार हो रहे रेत के अवैध उत्खनन को सोमवार को ग्रामीणों के प्रयास से रोका गया। बम्हनी गांव के सरहदी क्षेत्र में अवैध रुप से संचालित उत्खननन पर ग्रामीणों ने हल्ला बोल दिया। अफसरों से शिकायत के बाद शाम को पहुंची खनिज विभाग की टीम ने 2 चैन माउंटेन और 5 हाईवा पर कार्रवाई की है। दरअसल, ग्रामीण लगातार हो रहे अवैध उत्खनन से परेशान थे।

लगातार मना किए जाने के बावजूद कुछ लोगों द्वारा मनमानी करते हुए रेत उत्खनित किया जा रहा था।
सोमवार को उत्खनन होने पर ग्रामीण एकजुट हुए और बम्हनी क्षेत्र के महानदी में किए जा रहे उत्खनन को रोकने गौरभाट की ओर बनाए गए रेम को खोद दिया। जिससे वाहनें नही निकल पाई। इसके बाद लगातार अफसरों को सूचना दी जाती रही। मिली जानकारी के अनुसार खनिज विभाग की टीम सिरपुर ओर कार्रवाई में व्यस्त थी। इस बीच खनिज अधिकारी एचडी भारद्वाज के निर्देशन में मौके पर ग्रामीणों के साथ पहुंचकर कार्रवाई की गई। मौके पर खनिज विभाग को दो चैन माउंटेन उत्खनन करते हुए मिली। साथ ही हाईवा क्रमांक सीजी 04 जेडी 7401, सीजी 07बीएम 3063, सीजी 07 सीडी 7289, सीजी 08 एएन 5540 एवं सीजी 07 सीए 9116 मौके पर रेत लोड कराती मिली। ग्रामीणों की मानें तो सरपंच खिलेश्वरी साहू व सरपंच पति परमेश्वर साहू को इसकी सूचना देने के बावजूद उक्त अवैध कृत्य को रोकने सहयोग नही किया गया। ग्रामीण मोहन यादव ने मिलीभगत की आशंका जताते हुए कहा कि गांव के सरहदी क्षेत्र में हो रहे उत्खनन पर पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा कोई प्रतिक्रिया का नही होना इन अवैध कृत्यों में उनकी मौन सहमति को दर्शाता है। कार्रवाई करने पहुंची खनिज विभाग की टीम में खनिज निरीक्षक जितेंद्र चंद्राकर, प्रशांत कालू, नीलकंठ चंद्राकर, मनीष ढीढी, इमरान खान सहित अन्य विभागीय कर्मचारी शामिल रहे।