IBN24 Desk: महासमुन्द (छत्तीसगढ़) महासमुन्द के पूर्व विधायक विधायक गली ( लालवानी गली) में स्थित लोहानी बिल्डिंग में नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 से 8 माह पूर्व गुमसुदा व्यक्ति की कंकाल है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है।