Thursday, October 9, 2025
Homeछत्तीसगढ़मजदूरों को तुमाडबरी धान संग्रहण केंद्र में काम देने की मांग।संसदीय सचिव...

मजदूरों को तुमाडबरी धान संग्रहण केंद्र में काम देने की मांग।
संसदीय सचिव से विकास हमाल रेजा सहकारी समिति के सदस्यों ने की मुलाकात।


महासमुंद। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से विकास हमाल रेजा सहकारी समिति के सदस्यों ने मुलाकात कर मजदूरों को तुमाडबरी धान संग्रहण केंद्र में काम देने की मांग की है।
आज बुधवार को विकास हमाल रेजा सहकारी समिति मर्यादित महासमुंद के सदस्यों ने संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान समिति के सदस्यों ने बताया कि उक्त समिति वर्ष 2012 से रजिस्टर्ड है। समिति तुमाडबरी के धान संग्रहण केंद्र में लोडिंग-अनलोडिंग का कार्य करती रही है। इधर हाल ही में रजिस्टर्ड एक समिति को संग्रहण केंद्र में काम दिया जा रहा है। जिससे उन्हें काम के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। उनकी समिति में 150 मजदूर कार्यरत हैं। काम के अभाव में जीविकोपार्जन की समस्या आ गई है। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने उचित पहल करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान विकास हमाल रेजा सहकारी समिति के अध्यक्ष नवल साहू, मनीराम, सुखनंदन आवड़े, राकेश चंद्राकर, रोशन यादव, रवि ध्रुव, पंचराम ध्रुव, तोरण यादव, ईश्वर यादव, हरिचंद पटेला, रेखराम, भानू यादव, संतोष, पवन साहू, विजय कुमार, पोषण निषाद, नरेंद्र निषाद, विजय ध्रुव, अजय ध्रुव, ओमप्रकाश साहू आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!