IBN24 Desk : महासमुन्द (छत्तीसगढ़) महासमुन्द जिले के खल्लारी थाना अंतर्गत ग्राम तमोरा में हुए रहस्यमयी मौत का आज महासमुंद पुलिस अधीक्षक ने खुलासा किया है। इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने के लिए महासमुंद पुलिस द्वारा लगातार पुछताक्ष किया जा रहा था और गांव के लोगों से लगातार संपर्क कर पतासाजी किया जा रहा था,परिणाम स्वरूप हत्या के मामला सामने आया। पूरा मामला 25 सितंबर 2022 का है थाना खलारी को अस्पताल में के द्वारा सूचना मिला की ग्राम तमोरा के रहने वाला फार्मासिस्ट रामकुमार दीवान उम्र 55 वर्ष की खल्लारी में मृत्यु हो गई थी। जिसके शरीर में गहरी चोट के निशान पाए गए थे। खल्लारी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ किया जांच उपरांत यह बात सामने आई कि मध्य रात्रि में मृतक रामकुमार दीवान की पत्नी ने मोबाइल से अपने परिजनों को सूचना दिया कि मृतक रामकुमार का तबीयत खराब है उसका शरीर अपने आप फट रहा है खून निकल रहा है जब पड़ोसी और परिजन जाकर देखें तो राम कुमार दीवान अपने घर की परछी बिस्तर में लहूलुहान हालत में पड़ा था जिसके बाएं गाल,बाय सीना, बाएं हाथ की कलाई, बाएं हाथ का भुजा और बाएं हाथ की हथेली में चोट था।

जिसे जिला अस्पताल महासमुंद में इलाज के लिए लाया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा चेक कर धारदार हथियार से वार के कारण हत्या होना बताया गया। जिस पर थाना खलारी द्वारा अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 153/22 धारा 302 भारतीय दंड विधान कायम कर जांच विवेचना में लिया गया। हत्या की गुत्थी सुलझाने को लेकर लगातार महासमुंद के लोगों के द्वारा बातें निकल कर के सामने आ रही थी जिस पर महासमुंद पुलिस अधीक्षक ने तत्परता दिखाते हुए टीम का गठन किया जिसमें पहला टीम में खलारी थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक वैष्णव, दूसरे टीम में उपनिरीक्षक संजय राजपूत प्रभारी साइबर सेल, तीसरे में उप निरीक्षक प्रकाशनंद की टीम और चौथे में उप निरीक्षक ललित चंद्रा द्वारा अलग-अलग कार्यों में लगाया गया। सभी टीम को अलग-अलग दिशाओं में सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी सहायता के मदद से अज्ञात आरोपी के बारे में जानकारी एकत्र करना शुरू किया और पुलिस टीम के द्वारा मृत्यु के संबंध में मृतक के पत्नी द्वारा घटना दिनांक ,घटना का शरीर फट जाने से मृत्यु होना बताई। जिससे पुलिस टीम को मृतक के पत्नी पर पर्याप्त संदेह व्याप्त होने पर पुलिस टीम के द्वारा पुनः मृतक के पत्नी से पूछताछ किया गया पूछताछ पर मृतक पत्नी के द्वारा गोलमोल जवाब देकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया गया पुलिस की टीम द्वारा मृतक के पत्नी भुनेश्वरी दिवान से सख्ती से पूछताछ किया गया जो पुलिस पूछताछ में टिक नहीं सकी और अपराध स्वीकार करना बताई। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनकी 8 माह की पुत्री है और जब से दोनों की शादी हुई है तब से इनके बीच वाद विवाद होता रहता था और अन्य निजी कारणों को लेकर भी इनके आपस में टकराव था घटना दिनांक के रात्रि को दोनों के बीच पुनः आपस में बहस बाजी हुई जिससे मृतक को उसने बिस्तर में धक्का देकर गिरा दिया और बाजू कमरे में जाकर सिलाई मशीन की कैंची को लाकर जोर-जोर से सीने में गले में ताबड़तोड़ वार कर तीन चार बार शरीर के अन्य जगहों में से मारकर हत्या करना स्वीकार किया और कैंची को पानी से धो कर उसी कमरे में छुपा कर रख दिया। घटना को अंजाम देने के बाद इसे छुपाने के लिए भयभीत होना और अपने किए हुए कर्मों पर पश्चाताप करने लगी ऐसा करते उसे 30 मिनट लगभग हो गया तभी दूसरे कमरे में सो रहे हैं उनके नौकर गेंदु भी उठ गया तब तक राम कुमार दीवान अचेत हो गया था फिर भुनेश्वरी अन्य परिजनों को बुलाई और सभी को इनका शरीर फट रहा है और तबीयत खराब होने की झूठी बात फैलाई और लोगों को गुमराह की। आरोपिया भुनेश्वरी दीवान उम्र 25 वर्ष निवासी तमोरा के विरुद्ध अपराध घटित होने पर खलारी में धारा 302 भारतीय दंड विधान के तहत कार्यवाही की गई। संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकआकाश राव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महासमुंद श्रीमती मंजू लता बाज, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बागबाहरा प्रतिभा वर्मा,विभागीय अधिकारी पुलिस आजाक अजय शंकर त्रिपाठी के निर्देशन में थाना प्रभारी खल्लारी निरीक्षक अशोक कुमार वैष्णव, साइबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत के साथ पूरी टीम ने तत्परता सहित अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाया, जिस पर महासमुंद पुलिस अधीक्षक के द्वारा ₹10000 नगद पुरस्कार भी दिया गया।