Thursday, October 9, 2025
Homeछत्तीसगढ़कोडार बांध में नौकाविहार के लिए जल्द ही बोटिंग की सुविधा।इको पर्यटन...

कोडार बांध में नौकाविहार के लिए जल्द ही बोटिंग की सुविधा।
इको पर्यटन प्रोजेक्ट के कार्यों का संसदीय सचिव ने किया शुभांरभ
इको टूरिज्म को बढ़ावा देने सरकार कटिबद्ध-चंद्राकर

महासमुंद (छत्तीसगढ़) आने वाले कुछ महीने में कोडार बांध में नौकाविहार के लिए बोटिंग की सुविधा सैलानियों को मिल सकेगी। वहीं कम दामों पर जंगल में ठहरने के इंतजाम भी किए जाएंगे। इसके लिए कोडार बांध में इको पर्यटन प्रोजेक्ट के कार्यों का आज बुधवार को संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने शुभांरभ किया।
आज वन विभाग द्वारा कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए कोडार बांध में इको पर्यटन सहित कुहरी से सिरपुर तक बुद्ध वाटिका उपवन का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित था। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने अपने संबोधन में कहा कि इको टूरिज्म को बढ़ावा देने प्रदेश सरकार कटिबद्ध है। इसी तारतम्य में आज कोडार बांध में नौकाविहार के लिए बोटिंग सुविधा, पाथ वे, घाट व टेटिंग सहित अन्य कार्यों का शुभांरभ किया गया। उन्होंने कहा कि कोडार डेम में पर्यटन को बढ़ावा देने शुरू से पहल की जा रही थी। इस दिशा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ध्यानाकर्षित कराया गया था। जिस पर इसके लिए स्वीकृति मिली है। आने वाले दिनों में यहां सैलानियों को नौकाविहार के लिए बोटिंग के सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक नगरी सिरपुर में भी पर्यटन को बढ़ावा देने हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। सिरपुर को किसी जमाने में सबसे बड़ा बौद्ध स्थल माना जाता था।

छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद पुरातत्व विभाग द्वारा की गई खुदाई में सिरपुर इलाके में भगवान बुद्ध की अनेक प्रतिमाएं और बौद्ध स्थल पाए गए। इसकी प्रसिद्धि जब दुनिया भर में फैली तो धर्म गुरु दलाई लामा भी कुछ सालों पहले छत्तीसगढ़ में आए थे। इसी को ध्यान में रखकर प्रदेश सरकार ने कुहरी से सिरपुर तक पांच स्थानों पर बुद्ध वाटिका उपवन के लिए स्वीकृति दी है। इन स्थानों उपवन बनने पर मुसाफिर विश्राम कर सकेंगे। इसके पूर्व डीएफओ पंकज राजपूत ने प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इको पर्यटन में करीब 38 लाख की लागत से काम कराया जाएगा। तीन-चार महीने में यहां बोटिंग की सुविधा मिल सकेगी।

इसी तरह करीब 9-9 लाख की लागत से पांच स्थानों पर उपवन का निर्माण कराया जाना है। कार्यक्रम को जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, जिपं सदस्य अमर चंद्राकर, जनपद सदस्य रमाकांत ध्रुव आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, उपाध्यक्ष त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव, जनपद सदस्य अजय मंगल ध्रुव, ढेलु निषाद, राजेन्द्र चंद्राकर, दिलीप चंद्राकर, बसंत सिन्हा, माणिक साहू, राधेश्याम ध्रुव, गजाधर निषाद, केशव चैधरी, दिलीप जैन, गौतम सिन्हा, हर्ष शर्मा, विजय बांधे, सचिन गायकवाड़, गिरधर आवडे, शिव कुमार, परमानंद मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन रेंजर सालिक राम डडसेना ने तथा आभार प्रदर्शन एसडीओ श्री नाविक ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!