Thursday, October 9, 2025
Homeछत्तीसगढ़जिले में होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड पोसिटिव को निःशुल्क मिल...

जिले में होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड पोसिटिव को निःशुल्क मिल रहा कोविड दवाई कीट।

महासमुन्द (छत्तीसगढ़) बागबाहरा अनुविभाग में वर्तमान में होम आइसोलेशन में रह रहे लोगो को व उनसे प्रभावित लोगों को उनके लक्षण के आधार पर चिकित्सा विभाग के मार्गदर्शन में स्थानिय प्रशासन द्वारा जनसहयोग से 1000 कोविड के प्रिस्क्रबाईड दवाई कीट वितरण का अभियान चलाया जा रहा है।
होम आइसोलेशन में रह रहे लोगो को सही समय मे यह दवाइयां यदि मिल जाएगी तो उम्मीद है उनके हालत में जल्द सुधार हो जाएगा। साथ ही वितरण के समय उनका गन मीटर से तापमान जांच हो रही है, और उनका पल्स ऑक्सिमिटर की रिपोर्ट भी ली जा रही है। बी पी एम ने बताया कि ऐसा कॉल सेंटर बनाया गया है जहां से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व जनपद मुख्यालय से प्रत्येक दिवस उन होम आइसोलेशन में रह रहे लोगो की स्वास्थ्य स्थिति को जांनने के लिए फोन कॉल किये जाते है। साथ ही यदि किसी व्यक्ति को संक्रमण लक्षण तेज लगते है तो शीघ्र उन्हें हॉस्पिटल भर्ती होने या कोविड केअर सेंटर लाने के इंतेज़ाम किया जाता है। इन दवाई कीट में से 25 हजार रुपए लागत की 101 दवाई कीट इस हेतु दान दिया गया,साथ ही इस हेतु चंद्राकर समाज वाले सहयोग कर रहे है। एस डी एम ने बताया अब तक 600 से अधिक कीट बनाई जा चुकी है, जो फील्ड अधिकारियों के माध्यम जरूरतमंदों,लाक्षणिक व पोसिटिव लोगो को वितरित किया जा रहा है। यह डॉक्टर द्वारा प्रेसक्राइब्ड दवाइयों का कीट है जिसमे 5 दिनों के लिए 6 प्रकार की दवाइयां शामिल है। उम्मीद है जनसहयोग से शासन की इस कार्य से लोगो को संक्रमण प्रभाव से राहत होगी और संक्रमित लोगो को जल्द स्वस्थ होने में सहायक साबित होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!