महासमुंद। महासमुंद एनएसयूआई जिलाध्यक्ष पद पर युवा नेता व्यंकटेश चंद्राकर को नियुक्त किया गया है। एनएसयुआई के प्रदेशाध्यक्ष आकाश शर्मा ने आज शुक्रवार को व्यंकटेश चंद्राकर को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद नवनियुक्त जिलाध्यक्ष व्यंकटेश चंद्राकर ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उस पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। इधर व्यंकटेश को एनएसयूआई का कमान सौंपे जाने पर युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। उनके निवास में एनएसयूआई के पदाधिकारी व कार्यकर्ता व युवा वर्ग बधाई देने पहुंचते रहे।
मिली जानकारी के अनुसार विद्यार्थियों की समस्याओं के निराकरण के लिए निरंतर प्रयासरत रहने वाले युवा नेता व्यंकटेश चंद्राकर को महासमुंद एनएसयूआई के कार्यकारी जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। आज शुक्रवार को प्रदेशाध्यक्ष आकाश शर्मा ने उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया। नवनियुक्ति कार्यकारी जिलाध्यक्ष श्री चंद्राकर ने कहा कि विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत रहना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उस पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। अपनी नियुक्ति पर उन्होंने एनएसयुआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुदान, छत्तीसगढ़ प्रभारी विशाल चैधरी व प्रदेशाध्यक्ष आकाश शर्मा का आभार जताया है। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री चंद्राकर को नरेश सारथी, शुभम छोटा चंद्राकर, जावेद जाफरी, ऋषभ चंद्राकर, प्रतीक चंद्राकर, अनुराग चंद्राकर, लक्ष्य रजक, प्रेम साहू, साकेत साहू, विकास साहू, मनीष साहू, अब्दुल सुफियान, प्रियांशु चंद्रकार, विशी, अविराज तिवारी, तन्मय सोनी, निखिल चंद्राकर, वैभव सोनी, वीरेंद्र चंद्राकर, होरी साहू, धैर्य चंद्राकर, हितेश साहू, हर्ष, मुकेश साहू आदि ने बधाई दी है।