Thursday, October 9, 2025
Homeभारतउधर ट्रंप ने लगाया टैरिफ, इधर अमेरिका पहुंच गए भारतीय सेना के...

उधर ट्रंप ने लगाया टैरिफ, इधर अमेरिका पहुंच गए भारतीय सेना के 450 जवान, अमेरिकी सैनिकों से करेंगे ‘दो-दो हाथ’

IBN24 Desk :भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों में इन दिनों खूब खटास देखी जा रही है और इसकी वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ वार… हालांकि इस तनाव के बावजूद भारतीय सैनिक अमेरिका के अलास्का गए हैं. जानें इसकी वजह…

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से भारत पर 50% टैरिफ लगाए जाने से दोनों देशों के रिश्तों में इस समय खूब खटास देख जा रही है. वहीं इस तनाव के बावजूद भारत और अमेरिका के बीच रक्षा सहयोग की डोर अब भी मजबूत बनी हुई है. इसी कड़ी में दोनों देशों ने सोमवार को अलास्का में अपने सबसे बड़े सैन्य अभ्यासों में से एक ‘युद्ध अभ्यास’ की शुरुआत की.

यह अभ्यास अलास्का के फोर्ट वैनराइट की बर्फीली जलवायु में किया जा रहा है, जहां मद्रास रेजीमेंट के 450 से अधिक भारतीय सैनिक अमेरिकी सेना की 11वीं एयरबोर्न डिविजन के आर्कटिक वोल्व्स ब्रिगेड कॉम्बैट टीम की 5वीं इन्फेंट्री रेजीमेंट ‘बॉबकैट्स’ के जवानों के साथ 14 सितंबर तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में युद्धाभ्यास और सामरिक अभ्यास करेंगे.

विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

भारतीय विदेश मंत्रालय ने सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट में बताया, ‘भारतीय सेना का एक दल युद्ध अभ्यास 2025 (01 – 14 सितंबर) के 21वें संस्करण के लिए फोर्ट वेनराइट, अलास्का 🇺🇸 पहुंच गया है. अमेरिकी 11वीं एयरबोर्न डिवीजन के सैनिकों के साथ, वे हेलीबोर्न ऑपरेशन, पर्वतीय युद्ध, यूएएस/काउंटर-यूएएस और संयुक्त सामरिक अभ्यासों का प्रशिक्षण लेंगे-जिससे संयुक्त राष्ट्र पीकेओ और बहु-क्षेत्रीय तत्परता को बढ़ावा मिलेगा.’
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!