Thursday, October 9, 2025
Homeआस्थाभगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल हुए संसदीय सचिव।

भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल हुए संसदीय सचिव।

IBN24 Desk : महासमुंद (छत्तीसगढ़) संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने भगवान जगन्नाथ की यात्रा में शामिल होकर पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की खुशहाली की कामना करते क्षेत्रवासियों को रथयात्रा की बधाई दी।


शुक्रवार को श्रीराम जानकी मंदिर ट्रस्ट से रथयात्रा निकाली गई। यहां सुबह से ही श्रद्धालु भगवान श्री जगन्नाथ के दर्शन के लिए पहुंचते रहे। दोपहर में यहां से रथयात्रा शहर भ्रमण के लिए निकाली गई। इस दौरान संसदीय सचिव श्री चंद्राकर श्रीराम जानकी मंदिर पहुंचकर रथयात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने पूजा अर्चना कर लोगों को रथयात्रा की बधाई देते हुए क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। इस दौरान प्रमुख रूप से श्रीराम जानकी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्राकर, केशव चंद्राकर, चंद्रहास चंद्राकर, नगरपालिका के उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर, देवदत्त चंद्राकर, दिलीप चंद्राकर आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!