IBN24 Desk: महासमुंद (छत्तीसगढ़) संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने अछोली निवासी दिव्यांग चेतन साहू को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरित की। मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल मिलने से दिव्यांग चेतन के चेहरे पर खुशी छा गई।
आज बुधवार को संसदीय सचिव निवास में संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने अछोली निवासी दिव्यांग चेतन साहू को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरित की। इस दौरान दिव्यांग चेतन ने कहा कि मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल मिलने से वह बहुत खुश है और उसे आने-जाने में सहुलियत होगी। पैरों से 80 फीसदी विकलांग चेतन को पहले कहीं भी आने जाने में दिक्कतें होती थी। मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल के लिए उन्होंने आवेदन दिया था। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर की पहल पर अंततः उन्हें मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल मिल गई। संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने कहा कि दिव्यांगजन की सेवा पुण्यकार्य है। भूपेश सरकार दिव्यांगजनों के हितों और विकास के लिए काम कर रही है। दिव्यांगों की अन्य समस्याओं का भी त्वरित निराकरण करने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है और पारदर्शिता के साथ लाभ दिया जा रहा है। मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल मिलने पर दिव्यांग चेतन को काफी लाभ मिलेगा। श्रम और समय दोनों की बचत होगी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष ढेलू निषाद, किशन देवांगन, दिलीप चंद्राकर, राहुल चंद्राकर, आर्यन गिलहरे आदि मौजूद थे।