IBN24 Desk : महासमुन्द (छत्तीसगढ़) प्रदेश सरकार ने 2 वर्ष के लिये ‘‘मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति’’ पूर्वी तट रेल्वे/ वाल्तेरू, विशाखापटनम मंडल के लिये संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर को राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में नामांकित किया है।
मिली जानकारी के अनुसार वाणिज्य एवं उद्योग विभाग छग शासन के विशेष सचिव अनुराग पांडे ने वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पूर्वी तट रेलवे वाल्तेरू दाडापर्ती विशाखापटनम को पत्र भेजकर कहा है कि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर को वर्ष 2022-23 के लिए प्रस्तावित मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के लिए विधानसभा सदस्य व राज्य सरकार का प्रतिनिधि नामांकित किया है। उनका कार्याकाल दो वर्ष का रहेगा।