IBN24 Desk : महासमुन्द ( छत्तीसगढ़) महासमुंद जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर ख़रीदे गए धान का निराकरण कस्टम मिलिंग के माध्यम से कराया जा रहा है। कस्टम मिलिंग के अंतर्गत महासमुंद जिले के पजीकृत राइस मिलों द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य विपणन संघ से अनुबंध निष्पादित कर धान खरीदी केन्द्रो से धान का उठाव करके भारतीय खाद्य निगम एवं नागरिक आपूर्ति निगम में चावल जमा करने का कार्य किया जाता है। कार्यवाही के सम्बन्ध में प्रभारी खाद्य अधिकारी महासमुंद संजय शर्मा ने बताया कि महासमुंद जिले के बागबाहरा ब्लाक के अंतर्गत राजस्व, खाद्य एवं मंडी विभाग के अधिकारियो द्वारा 14 फ़रवरी 2024 को मेसर्स राजवंश असोसिएट, बागबाहरा मेसर्स लक्ष्मी राईस इंडस्ट्रीज, बागबाहरा की जांच कर कस्टम मिलिंग के लिए उठाये गए धान एवं जमा किये गए चावल का भौतिक सत्यापन किया गया। जांच में मेसर्स राजवंश असोसिएट, बागबाहरा में 13146 कट्टा धान तथा मेसर्स लक्ष्मी राईस इंडस्ट्रीज, बागबाहरा में 3442 कट्टा धान कम पाया गया। जांच अधिकारियो ने द्वारा दोनों फर्मो के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश, 2016 के प्रावधानों का उल्लंघन सम्बन्धी प्रकरण निर्मित किया गया तथा जांच प्रतिवेदन कलेक्टर को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रस्तुत किया गया है।