Thursday, October 9, 2025
Homeछत्तीसगढ़खैरझिटी में पानी टंकी के साथ होगा पाइपलाइन का विस्तारसंसदीय सचिव ने...

खैरझिटी में पानी टंकी के साथ होगा पाइपलाइन का विस्तार
संसदीय सचिव ने किया पानी टंकी निर्माण के लिए भूमिपूजन।
ग्रामीणों की बहुप्रतिक्षित मांग पूरी होने पर संसदीय सचिव का जताया आभार।


IBN24 Desk : महासमुंद (छत्तीसगढ़) ग्राम पंचायत खैरझिटी में पानी टंकी निर्माण के साथ ही पाइपलाइन का विस्तारीकरण किया जाएगा। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने पानी टंकी निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। निर्माण कार्य के बाद ग्रामीणों के घरों तक साफ पानी सुलभ हो सकेगा। ग्रामीणों की बहुप्रतिक्षित मांग पूरी होने पर संसदीय सचिव का आभार जताया।


आज शनिवार को ग्राम पंचायत खैरझिटी में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य के लिए भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। विशेष अतिथि के रूप में मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, अरूण चंद्राकर, सरपंच संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्राकर, दिलीप चंद्राकर मौजूद थे।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने पानी टंकी व पाइपलाइन विस्तारीकरण की सौगात मिलने पर ग्रामवासियों को बधाई देते हुए कहा कि जल्द ही इसका निर्माण कार्य पूरा होने के बाद ग्रामीणों को घरों तक साफ पानी मिलने लगेगा। क्षेत्र के अधिकांश ग्राम पंचायतों में पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण का कार्य प्रगति पर हैं। पेयजल को लेकर अक्सर क्षेत्र के प्रवास पर पहुंचने पर खासकर महिलाएं अपनी समस्या रखती थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए जल जीवन मिशन के तहत ऐसे गांवों को प्राथमिकता में लिया गया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का विकास तभी होगा जब ग्रामीण क्षेत्रों का विकास होगा। प्रदेश की भूपेश सरकार इसी तर्ज पर काम कर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्रामीण अंचलों के विकास के लिए अनेक योजनाए ग्राम पंचायतों में संचालित किया है। इससे क्षेत्र के गांव को विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद महासमुंद विधानसभा क्षेत्र में चहुंमुखी विकास हुआ है। सड़क, पानी, बिजली सहित सभी क्षेत्रों में प्राथमिकता के साथ कराए जा रहे हैं। उन्होंने शासन की योजनाओं की जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाने का आव्हान भी किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरपंच मीना ईतवारी सिन्हा, पीयूष जोशी, मनीष कुमार सिन्हा, संतोष ध्रुव, कुंजलाल चेलक, नथमल कुर्रे, शंकर यादव, मानिक राम साहू, गीता यादव, गणेश धीवर, हीरालाल धीवर, मुन्ना सिन्हा, ललित सिन्हा, मन्नू पटेल, फागूराम ध्रुव, शत्रुघन सिन्हा, भोजराम टंडन, पुनितराम आवले, नागेश साहू आदि ग्रामीणजन मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!