IBN24 Desk: महासमुंद जिले से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 353 पर कोसरंगी के पास 22 जून को हुए लूट के मामले में महासमुंद पुलिस ने छह लुटेरों को गिरफ्तार किया है। घटना के 48 घंटे के अंदर पुलिस में लुटेरों को भिलाई और रायपुर से गिरफ्तार किया है। लूट का मास्टरमाइंड मनोज करवड़े पहले उसी घड़ी व्यापारी के यहां काम करता था जहां के सेल्समैन और ड्राइवर से लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों से लूट के 5 लाख 90 हजार घटना में प्रयुक्त एक बोलेरो और एक मोटरसाइकिल जप्त किया है। आपको बता दे कि महासमुंद से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 353 पर 22 जून को दिन दहाड़े रायपुर के घड़ी व्यवसाई के सेल्समैन और ड्राइवर को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। प्रार्थी उड़ीसा से घड़ी बिक्री के कलेक्शन करके अपनी मारुति वैन से लौट रहे थे और उनके बैग में कलेक्शन के लगभग ₹ 9लाख था पीछा करते हुए बोलेरो से आरोपियों ने उनकी गाड़ी को खल्लारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोसरंगी के पास ओवरटेक किया और खुद को पुलिस बताते हुए इनको अपने साथ ले गए और जंगल में इनको बांध दिए और लुटेरे रुपए लेकर फरार हो गए थे। पुलिस को इसकी जानकारी मिली पुलिस ने तफ्तीश करना शुरू किया और इस घटना में प्रयुक्त बोलेरो कार की फुटेज चेक करते हुए पुलिस आरोपियों तक पहुंची। क्योंकि घटना के बाद सीधा आरोपी बोलेरो क्रमांक CG04 LP 3599 लेकर रायपुर भिलाई की ओर भाग गए थे, घटना के 48 घंटे के अंदर महासमुंद पुलिस ने इस घटना का खुलासा किया है। और इस घटना को कारित करने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने भिलाई के खुर्सीपार और रायपुर से गिरफ्तार किया है इस घटना का मास्टर मनोज करवाडे पहले रायपुर के उसी व्यापारी के यहाँ ड्राइवर का काम करता था लेकिन कुछ दिनों पहले ही वह काम छोड़ चुका था इसलिए व्यापारियों का कलेक्शन कहां से होता है इसकी पूरी जानकारी मास्टरमाइंड मनोज करवाडे को थी उसने इस घटना को अंजाम देने के लिए 5 और लोहा को इसमे शामिल किया और घटना को अंजाम दिया।पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट के 590000, घटना में प्रयोग एक बोलेरो और एक मोटरसाइकिल जप्त किया है पूरे मामले का खुलासा महासमुंद के एसपी विवेक शुक्ला ने पत्रकार वार्ता में किया है।