IBN24 desk बलौदाबाजार- भाटापारा आधारशिला सीनियर सेकण्डरी स्कूल भाटापारा में आज गुरुवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।उक्त प्रतियोगिता की शुरुआत एसएसपी दीपक कुमार झा, विद्यालय के निदेशक रूपेश इदवानी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वल्लित व सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया ।
इस दौरान बच्चों ने गीत संगीत का कार्यक्रम, स्पोर्ट्स डाँस प्रस्तुत किये वही मुख्य अथिति दीपक कुमार झा ने मशाल जला कर स्कूल के खेलों का शुभारम्भ किया।वार्षिक खेलकूद के आयोजन पर विद्यालय के प्राचार्य नितेश रंजन भास्कर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और धन्यवाद ज्ञापन किया।मंच का संचालन तृप्ति यादव ने बहुत ही कुशलता पूर्वक किया। इस अवसर पर सभी छात्र और छात्राएँ काफी प्रसन्न नजर आए। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में एस डी वो पी सिद्धार्थ बघेल एवं ग्रामीण थाना के थाना प्रभारी रोशन सिंह राजपूत की उपस्थिति ने बच्चों को सोशल पुलिसिंग के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एंटो थॉमस, ओपी परदेशी, तृप्ति यादव,भीषम वर्मा, श्यानी परदेशी, विनोद यादव, प्रवाकर घोस, पूर्णिमा वैष्णव, सीता सोनी, अनीता वैष्णव, अभिजीत प्रकाश, प्रमोदा परीदा, शायनू थॉमस, उज्जवल दीप, मुस्कान अग्रवाल, अश्वन साहू, शुभम तिवारी, भारती आहूजा, प्रगति पात्रे, प्राची शर्मा, निशि जैन, संध्या भास्कर, कल्याणी कुर्रे, साक्षी जैन, संतोषी साहू, वर्षा गुरयानी का सहयोग सराहनीय रहा।