छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष डॉ श्रीमती किरणममयी नायक आज महासमुंद पहुंची और महासमुंद कलेक्ट्रेट के सभागार में महिला आयोग में की गई शिकायत के प्रकरणों की सुनवाई की। सुनवाई के दौरान आवेदक और आवेदक दोनों मौजूद रहे। शिकायत प्रकरणों के गंभीरता से महिला आयोग के अध्यक्ष किरणमई नायक ने सुना और उसके बाद उसमें उन्होंने दोनों पक्षो को समझाया और फैसला दिया। सुनवाई के दौरान पहुंचे शिकायतकर्ता राज्य महिला आयोग की सुनवाई से संतुष्ट दिखे और उन्होंने कहा कि राज्य महिला आयोग ने सही फैसला सुनाए हैं साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस के पास शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं होती है इसलिए आयोग के पास जाना पड़ा। मीडिया से बात करते हुए राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक ने बताया कि उनके पास सभी तरह के मामले आ रहे हैं और उन सभी मामलों का सुनवाई आयोग द्वारा की जा रही है साथ ही बताया कि छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में एक दौर का सुनवाई का हो चुका है महासमुंद जिले में सुनवाई के लिए 14 प्रकरण प्राप्त हुए हैं जिसमें से 3 प्रकरण की सुनवाई आयोग द्वारा की गई है जिसमें एक प्रकरण जिसमे 4 लोगो की हत्या 3 साल पहले हत्या की गई थी इस मामले को देखने से ऐसा लगता है मामले में पुलिस ने सही तरीके से जांच नही किया, आयोग द्वारा मामले में एक फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम बनाकर पुनः उस सीन को रीक्रिएट कर जांच करने के आदेश आयोग द्वारा दिया गया है।
