महासमुन्द (छत्तीसगढ़) पूरे देश मे भाई बहनों का पर्व रक्षाबंधन पूरे धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाइयों पर राखी से बांधकर अपनी रक्षा का वचन भी लिया। इस रक्षा बंधन पर महासमुन्द पुलिस अलग ही रंग दिखा आज महासमुन्द पुलिस के अधिकारी और जवान इस पर्व पर शहर के वार्ड 04 ईदगाह भाठा के निचली बस्ती देवार मोहल्ला में महिलाओं एवं बच्चियों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया एवं मिठाई एवं स्वलपाहार का भी वितरण किया । पुलिस को अपने बीच पाकर मोहल्ले वाले काफी खुश दिखे।