Thursday, October 9, 2025
Homeभारतराम के बनवास जाते समय राम से बिछुड़ते समय ‘राजा दशरथ’ को...

राम के बनवास जाते समय राम से बिछुड़ते समय ‘राजा दशरथ’ को आया हार्टअटैक, रामलीला के मंच पर ही निधन।

IBN 24 desk बिजनौर – रामायण में हमने देखा कि किस तरह जब बेटा राम के 13 वर्ष के लिए वनवास पर जाते है तो राजा दशरथ अत्यधिक व्याकुल हो जाते हैं और बाद में उनके प्राण भी चले जाते हैं। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में रामलीला मंचन के दौरान ठीक ऐसा ही हुआ। यहां राजा दशरथ की भूमिका निभा रहे कलाकार की मंच पर ही उस समय मृत्यु हो गई जब वे बेटे के वियोग में ‘राम राम’ पुकार रहे थे। राजा दशरथ की भूमिका निभाने वाले कलाकार का नाम राजेंद्र सिंह था, कार्यक्रम के दौरान्त जिनकी हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। उनकी उम्र 62 वर्ष थी। इस घटना में किसी को कुछ समझ आता उससे पहले ही उनकी मौत हो गयी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!