महासमुन्द (छत्तीसगढ़) महासमुंद जिले में खनिज विभाग की मौन सहमति से चल रहा है रेत का अवैध भण्डारण, सड़क निर्माण के ठेकेदार भी खनिज विभाग से साठगांठ कर करोडो के रेत का अवैध भण्डारण कर शासन को लाखो के राजस्व का नुकसान पंहुचा रहा है। ताजा मामला महासमुंद जिले के पिथौरा ब्लाक के सल्हीह का है जहा सड़क निर्माण ठेकेदार मेसर्स विनोद जैन के द्वारा खनिज विभाग से बिना भण्डारण अनुमति लिए लगभग हजारो डम्फर रेत का अवैध भंडारण कर रेत का पहाड़ बना रखा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पिछले डेड साल से ठेकेदार मेसर्स विनोद जैन द्वारा बिना भण्डारण अनुमति के रेत का भण्डारण किया हुआ है स्थानीय लोगो ने आरोप लगाया कि बिना खनिज विभाग के साठगाँठ इस तरीके से भंडारण कोई कर ही नही सकता। खनिज विभाग मौन सहमति के वजह से आज तक कार्यवाही नहीं हुई । लगातार शिकायत के बाद अब अधिकारी जांच की बात कर रहे है। जबकि अधिकारी को पता है कि ठेकेदार मेसर्स विनोद जैन पास भण्डारण की कोई अनुमति नहीं है लेकिन कार्यवाही अभी तक नही हुई इससे लगता है कि ग्रामीणों का आरोप सही है कि खनिज विभाग के साठगाँठ से ही अवैध काम चल रहा है। इस मामले में महासमुंद के जिला खनिज अधिकारी एच डी भारद्वाज से बात की गयी तो उनका कहना है कि इस मामले में सम्बंधित को नोटिस दिया गया है जबकि खनिज विभाग के अधिकारी को भी मालूम है की ठेकेदार मेसर्स विनोद जैन के द्वारा खनिज विभाग से बिना अनुमति भण्डारण किया गया है लेकिन अधिकारी कार्यवाही के बजाय संबंधित को नोटिस देकर उसके जवाब का इंतजार कर रहे है जबकि कोई आम आदमी खनिज विभाग से बिना सेटिंग के अपने खेत से कुछ मुरम निकाल ले या अपने घर के काम के लिए नदी से एक ट्रेक्टर रेत ले आये तो यही अधिकारी त्वरित एक्शन में आकर कार्यवाही कर जुर्माना लगाने में लग जाते है।