Thursday, October 9, 2025
Homeछत्तीसगढ़बड़ी खबर : तेज रफ्तार दो बाइक की भीषण भिड़ंत, तीन की...

बड़ी खबर : तेज रफ्तार दो बाइक की भीषण भिड़ंत, तीन की दर्दनाक मौत, तीन घायल, दो की हालत गंभीर…

महासमुन्द (छत्तीसगढ़) महासमुंद। जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 353 पर ग्राम लभराखुर्द के पास दो बाइक की आपस में भीषण भिंडत हो गई. भिंड़त इतनी तेज थी कि बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसमे एक को रायपुर रेफर कर दिया गया. वहीं दो का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि बाइक क्रमांक सीजी 06 डीएच 8515 को केशवा निवासी परदेशी सतनामी चला रहा था. इनके साथ उसका भांजा वीरेन्द्र सूर्यवंशी एवं भांजी योगिता सूर्यवंशी सवार थे. तीनों महासमुंद से ग्राम फिंगेश्वर शादी में जा रहे थे. दूसरी बाइक क्रमांक सीजी 04 डीएनएन 3018 में ग्राम लखौली निवासी विजय बंजारे व उनके साथ दो और युवक सवार थे. ये लोग बागबाहरा से महासमुंद की ओर आ रहे थे. जैसे ही लभरा सर्किट हाउस के पास पहुंचे दोनों की बाइक आपस मे भिंड गई. तेज रफ्तार बाइक की भिंडत इतनी भयानक थी कि परदेशी सतनामी व विजय की मौके पर ही मौत हो गई एवं एक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!