महासमुन्द (छत्तीसगढ़) पुलिस अधीक्षक महासमुंद प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्रीमती मेघा टेम्भूरकर तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिथौरा श्री पुपलेश कुमार के मार्गदर्शन में 30 जनवरी को थाना पटेवा क्षेत्र के ग्राम झलप में हमर पुलिस हमर संग के बैनर तले यातायात सुरक्षा माह के अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिथौरा पुपलेश कुमार, निरीक्षक मल्लिका तिवारी थाना प्रभारी पटेवा तथा स्टाफ एवँ यातायात पुलिस निरीक्षक दिपेश जयसवाल महासमुंद के द्वारा हेलमेट लगाकर यातायात जागरूकता रैली निकाली गई एवँ संयुक्त रूप से आने जाने वाले लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में पाम्पलेट देकर, हेलमेट पहनकर वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, गाड़ी का समय से बीमा कराने, दो पहिया वाहन में तीन सवारी नहीं चलने, मोड पर गाड़ी को ओवरटेक ना करने, वह अत्यधिक तेज गति से वाहन नहीं चलाने के संबंध में समझाइश दी गई एवं हेलमेट पहनकर चलने वाले नागरिकों को गुलाब का फूल देखकर उनका सम्मान किया गया। यातायात नियमों का पालन करने कारण आभार व्यक्त किया गया।