Thursday, October 9, 2025
Homeअपराधथाना सांकरा जिला महासमुंद की कार्यवाही।उड़ीसा की ओर से आ रहे अवैध...

थाना सांकरा जिला महासमुंद की कार्यवाही।
उड़ीसा की ओर से आ रहे अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते तस्कर गिरफ्तार।

IBN24 Desk : महासमुंद (छत्तीसगढ़) उड़ीसा की ओर से आ रहे अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते तस्कर गिरफ्तार।आरोपियों से 25 .300 कि0ग्रा0 अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त। पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी एवं परिवहन पर रोकथाम हेतु जिलें के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। उड़िसा राज्य से लगे सरहदी थाना/चौकी प्रभारी द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा करने वाले संदिग्ध वाहनो पर निगाह रखी जा रही है । दिनांक 12.06.2022 को मुखबिर से सूचना मिला कि उड़ीसा होते हुए दो व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा लेकर सांकरा की वोर आरहा है कि सूचना पर NH53 चैन डीपा के पास मारुति इक्को कार CG-04-HD-0885 को आते देखा गया जिसे रोका गया वाहन में बैठे व्यक्तियों को नाम पता पूछने पर अपना नाम (1)पदुम कुमार पिता रामस्वरूप उम्र 37 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 5 कसडोल थाना कसडोल जिला बलौदा बाजार(2) पवन कुमार बांधे पिता स्वर्गीय जीतराम उम्र 29 वर्ष साकिन जोगीडीपा नवागांव थाना कसडोल जिला बलौदा बाजार , का रहने वाले बताएं । उक्त व्यक्तियों से काहा से आना और काहा जाना, वाहन में क्या होना संबंधी पूछताछ किया गया तो उन्होने गोलमोल जवाब देने लगे। पुलिस टीम को उनके जवाब पर संदेह हुआ और वाहन की तलाशी ली गई तो इक्को कार के डिक्की में रखे 01प्लास्टिक बोरी के अंदर 25 पैकेट खाखी कलर प्लास्टिक टेप लिपटा हुआ में 25 पैकेटो में कुल 25 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा जैसा मिला। गांजा परिवहन करने के संबंध में दस्तावेज पेश करने को कहा गया जो कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताया ।आरोपी रवि कुमार एवं संजय बरेठ को मौके पर से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर खाखी रंग के टेप लिपटा हुआ 25 पैकेटों में अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 25,300 किलोग्राम कीमती करीबन 5,00000 रू., गांजा परिवहन में प्रयुक्त वाहन मारुति इक्को CG-04-HD-0885 कीमती 3,00000 रू., दो सैमसंग स्क्रीन टच मोबाइल कीमती 5000 एवं नगदी रकम 800 कुल जुमला 8,05,800 रूपये को जप्त कर आरोपीगण के विरूद्ध धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट कार्यवाही की गई। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भूरकर एवं अनु0अधिकारी (पु)श्री विनोद मिंज के निर्देशन में थाना प्रभारी साकरा उप निरीक्षक उमाकांत तिवारी स.उ.नि. अखिल साहू , आरक्षक , जितेंद्र बाघ,दिलीप पटेल,जितेश साहू,विजय दिव्य,मदन निषाद ,संजय रात्रे,महेंद्र गेन्द्रे,अनिल खांडे,दिलीप सेठ, द्वारा की गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!