Thursday, October 9, 2025
Homeअपराधइंटरनेट पर कुरियर सर्विस का नंबर सर्च कर फोन करना शिक्षक को...

इंटरनेट पर कुरियर सर्विस का नंबर सर्च कर फोन करना शिक्षक को पड़ गया महंगा।अज्ञात आरोपी द्वारा भेजे गए लिंक को जैसे शिक्षक ने टच किया तो उसके खाते से 31 हजार रुपए पार हो गया।

 

IBN24 Desk : महासमुंद (छत्तीसगढ़) आज के इस दौर में ऑनलाइन शॉपिंग का चलन है अधिकतर लोग ऑनलाइन माध्यम से खरीदी करते है और कुरियर सर्विस के माध्यम से खरीदे गए समान की डिलिवरी घर तक होती है। कई बार समय पर खरीदे गए समान समय पर नही पहुचने या खरीदे गए समान के खराब होने पर खराब समान वापसी के लिए फिर से कुरियर सर्विस के नंबर को इंटरनेट खोजना पड़ता है ताकि खराब समान को वापस किया जा सके। कई बार इंटरनेट पर फ्राड करने वाले अपने नंबर को कुरियर सर्विस के नाम पर रख कर उस नंबर में बात करने पर आपसे पूरी जानकारी लेकर फ्राड करते है । एक ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के महासमुंद निवासी शिक्षक के साथ हुआ और शिक्षक ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। इंटरनेट पर नंबर सर्च कर फोन करने पर अज्ञात आरोपी द्वारा लिंक भेजा गया लिंक को जैसे शिक्षक ने टच किया तो उसके खाते से 31 हजार रुपए पार हो गए।

शिक्षक विपिन कुमार साहू ने बताया कि मैं इमलीभाठा वार्ड नं 03 में रहता हूं। सहायक शिक्षक के पद पर अमलोर शासकीय हाई स्कूल में कार्यरत हूं। 28 जनवरी को मैं अपने घर ईमलीभाठा महासमुंद में था कि करीब दोपहर 01.30 बजे बायजूस का प्रोडक्ट वापस करने के लिए कुरियर वाले का नम्बर इंटरनेट सर्च कर हेल्प लाईन नम्बर 180041223570 प्राप्त किया।

शिक्षक ने बताया कि इस नंबर पर कॉल करने पर वह नम्बर डिस्कनेक्ट हो गया उसके बाद मोबाईल नम्बर 8540040611 एवं 8327702459 का धारक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा काल कर मुझे आश्वासन दिया गया कि वह कोरियर सर्विस से बोल रहा है, उसने अपना नाम नही बताया और कोरियर डिटेल प्राप्त करने के लिए 2 रूपये चार्ज लगेगा कहा और मोबाईल नम्बर 9926177340 पर लिंक भेजा, जिसे मैने टच कर उसमें 2 रूपये पेमेंट किया।

इसके 1 घंटे बाद अज्ञात मोबाईल नम्बर 8327702459 के धारक ने मुझे एक घंटे में आने का विश्वास दिलाया। उसके बाद उसने दूसरे दिन 29 जनवरी को शाम 05 बजे पंजाब नेशनल बैंक के खाता क्रमांक 2525000100158106 से 20000.35 रूपये एवं भारतीय स्टेट बैंक के खाता क्रमांक 31236209460 से 11000 कुल 31000.35 रुपये निकाल लिए। मामले में धोखाधड़ी के शिकार शिक्षक ने महासमुंद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
प्रार्थी की रिपोर्ट अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!