Thursday, October 9, 2025
Homeछत्तीसगढ़तुमगांव पुलिस ने देह व्यापार के अड्डे मारा छापा 4 महिला ,...

तुमगांव पुलिस ने देह व्यापार के अड्डे मारा छापा 4 महिला , 2 पुरुष आपत्तिजनक स्थिति मे गिरफ्तार।

Read Later
महासमुन्द – तुमगांव पुलिस ने आज लंबे समय से शहर के बाहर चल रहे देह व्यापार के अड्डे पर छापामार कार्यवाही की पुलिस ने यहाँ से चार महिला सहित दो पुरूष को आपत्तिजनक स्थिति मे पकडा । बताया जाता है कि  महिलाओं की उम्र 22 वर्ष से 27 वर्ष के बीच है । पकडे गये  दोनो पुरुष यूपी के रहने वाले है और घूम-घूमकर कपडा बेचने का कार्य करते है । कुछ दिनो से पिथौरा के अग्रसेन भवन मे रुके है।पुलिस इन लोगो पर अनैतिक देह व्यापार अधिनियम ( पीटा एक्ट) की धारा 3,4,5,7 के तहत कार्यवाही कर रही है । बता दे कि कई सालों से  इस जगह पर देह व्यापार का गोरखधंधा चल रहा है और पुलिस में भी कई बार देह व्यापार करने वाली महिलाओं सहित देह व्यापार चलाने वाले लोगों को भी पकड़ा है बावजूद यहां देह व्यापार का गोरख धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है।

Zoom Out
Zoom In

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!