महासमुन्द पुलिस ने कार से बरामद किया 25 लाख के चाँदी और 12 लाख 70 हजार नगद।

महासमुन्द (छत्तीसगढ़) महासमुंद के बागबाहरा पुलिस ने एक यूपी पासिंग की कार से भारी मात्रा में चांदी और नगदी बरामद करने में सफलता हासिल की है…पुलिस ने 36 किलो चांदी के साथ 2 युवकों को गिरफ्तार किया है….जब्त चांदी की कीमत 25 लाख 39 हजार रुपये है….वहीं चांदी के साथ कार की डिक्की से 12 लाख 70 हजार नगद भी बरामद किया गया है….एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, पकड़े गए दोनों युवकों का नाम सचिन कुमार गुप्ता और सचिन गुप्ता है जो रिश्ते में जीजा साला है….दोनों ही यूपी के ताजगंज आगरा और सदर आगरा के निवासी है….मुखबिर से सूचना मिली थी कि कार क्रमांक यूपी 80 एफएन 4393 में भारी मात्रा में चांदी और नगद लेकर कुछ लोग ओडिशा से महासमुंद की ओर आ रहे है….सूचना पर बागबाहरा पुलिस ने एनएच-353 में चंडी मंदिर मोड़ बागबाहरा के पास वाहन चैंकिंग पॉइंट लगाया….जहां दोनों युवक कार के साथ पकड़े गए….पूछताछ के दौरान सचिन कुमार गुप्ता ने खुद को ज्वेलर्स व्यापारी बताया…और अर्णब ज्वेलर्स के नाम पर चांदी की ट्रेडिंग करना बताया….70 चांदी लेकर ओडिशा बिक्री करने बताया….और बिक्री की राशि के साथ शेष बचे चांदी लेकर लौटने की बात कही….लेकिन पुलिस की जांच में युवकों ने मौके पर चांदी और रकम को लेकर कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया….दस्तावेज नहीं दिखाने पर बागबाहरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया और चांदी व रकम को जब्त करते हुए मामले को आयकर विभाग को सौंपने की तैयारी में है….