IBN24 Desk: महासमुंद (छत्तीसगढ़) राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने के उपरांत उसके समुचित क्रियान्वयन हेतु शाला प्रबंधन समिति की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करने के लिए खट्टा में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्राथमिक व उच्च प्राथमिक शाला में पढने वाले बच्चों के पालक, शिक्षक, शिक्षा में जागरूक नागरिक व पंचायत प्रतिनिधियों को मिलाकर गठित शाला प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित हो रहे हैं |
तीन दिन तक चलने वाले कार्यशाला में प्रथम दिवस प्रधानपाठक ओम नारायण शर्मा द्वारा शाला प्रबंधन समिति गठन के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए शाला स्तर पर उनके गठन का तरीका, सदस्यों की संख्या, उद्देश्य व दायित्व सहित उनके नियमित बैठकों के आयोजन व शाला विकास में उनके योगदान पर विस्तार से चर्चा की गई| समिति के सदस्यों द्वारा विभिन्न चुनौतियों के बीच अपने कर्तव्यों के निर्वहन पर परिचर्चा आयोजित की गई| भोजनोपरांत द्वितीय सत्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति तथा सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई | शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के अंतर्गत पढई तुंहर दुआर, अंगना मा शिक्षा, 100 दिवसीय भाषाई व गणितीय कौशल विकास कार्यक्रम आदि की जानकारी दी गई तथा विद्यालय के कार्यों के निर्वहन में समुदाय की भूमिका को स्पष्ट करते हुए शाला विकास योजना के महत्व को बताया गया | शाला विकास योजना तैयार करने के लिए उपस्थित पालकों का समूह बनाया गया जिसके अंतर्गत भौतिक संसाधनों की उपलब्धता व आवश्यकता को चिन्हांकित करने हेतु उच्च प्राथमिक शाला के लिए प्रेमसिंह दीवान, श्रीमती लक्ष्मी दीवान व जयशंकर पैकरा प्राथमिक शाला हेतु श्रीमती नोमेश्वरी, श्रीमती रमशीला, श्रीमती राधा यादव, मानवीय संसाधनों के चिन्हांकन के हेतु उच्च प्राथमिक शाला के लिए हरीश देवांगन, टारजन बंजारे, प्राथमिक शाला के लिए श्रीमती आशा पटेल, हेमचंद नायक तथा विभिन्न सुविधाओं के चिन्हांकन हेतु उच्च प्राथमिक शाला के लिए श्रीमती रेखा दीवान, तरूण दीवान, धीरसिंह दीवान व प्राथमिक शाला के लिए श्रीमती रुख्मणी, श्रीमती अनुसुईया व अब्दुल्ला खान को शामिल किया गया | कार्यशाला में हाईस्कूल के शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष राजकिशोर निषाद सहित संकुल समन्वयक थानेश्वर प्रसाद मारकंडेय, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक लखन लाल साहू, शिक्षक फिरेन्द्र कुमार पटेल, लीलाधर कर्ष, गुलेश कुमार साहू, मनी राम पटेल आदि उपस्थित रहे।