IBN24 Desk : महासमुन्द( छत्तीसगढ़) महासमुन्द जिले के बागबाहरा रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन पर पथराव का मामला सामने आया है।

पथराव से ट्रेन के तीन कोच C2-10 , C4-1,C9-78 के शीशों में दरारें आई है। इस घटना की सूचना पर आरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंची और 5 आरोपी शिव कुमार बघेल, जीतु तांडी, लेखराज सोनवानी, अर्जुन यादव एवं देवेंद्र चंद्राकर रेलवे एक्ट 1989 के तहत गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों को आज रायपुर कोर्ट ले जाया जाएगा। वंदे भारत ट्रेन कल 13 सितंबर को दुर्ग से विशाखापटनम ट्रायल के लिए चलाई गई थी, विशाखापटनम से दुर्ग आते समय बागबाहरा में रात 9 बजे ट्रेन पर पथराव हुआ जिससे ट्रेन के कई बोगियों के शीशे क्षतिग्रस्त हुआ है।