महासमुन्द (छत्तीसगढ़) महासमुंद पुलिस ने दुर्लभ वन्य जीव पैंगोलिन की तस्करी करने वाले दो लोगों को पकड़ा है…आरोपी पेंगोलिन को बेचने के फिराक मे ग्राहक की तलाश कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत गिरफ्तार किया है और कार्रवाई की जा रही है। महासमुंद जिला वन्य जीव के शिकार और वन्य जीव की तस्करी के लिए, तस्करों का स्वर्ण स्थली बन गया है जिले में लगातार जंगली जानवरों का शिकार होता है और दुर्लभ विलुप्त प्राय वन्य जीवों की तस्करी महासमुंद जिले में लंबे समय से जारी है। वन विभाग और पुलिस कार्यवाही भी करती है लेकिन तस्करी बदस्तूर जारी है के कई आज भी महासमुंद जिले के बलौदा चौकी के अंतर्गत जामपाली में जीवित पेंगोलिन के साथ दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है आरोपी पैंगोलिन को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे ।आपको बता दें विलुप्त प्राय दुर्लभ प्रजाति के पैंगोलिन का अंतरराष्ट्रीय मार्केट में बहुत कीमत है इसी वजह से तस्कर पेंगोलिन की तस्करी में कई की जाती है। एक साल के अंदर पुलिस ने दूसरी बार जीवित पेंगोलिन की तस्करी कर रहे लोगो को पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि बलौदा चौकी के जामपाली में नेपाल सिदार और डमरू सिदार के पास जीवित पेंगोलिन है जिसको बेसहने के लिए ग्राहक तलास कर रहे है सूचना पर पुलिस ने दोनों को पकड़ा और जीवित 14 किलो ल पेंगोलिन बरामद किया है आरोपियों के विरुद्ध वे प्राणी अधिनियम 1972 की धारा 9/39/51के तहत कार्यवाही किया जा रहा है।