IBN24 Desk : महासमुन्द (छत्तीसगढ़) महासमुंद जिले में भी 76वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

जिले के प्रभारी और प्रदेश के खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने परेड ग्राउंड मिनी स्टेडियम में, ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली…इस दौरान पुलिस के जवानों और विभिन्न टुकड़ियों ने मार्चपास्ट कर सलामी दी…मुख्यातिथि दयालदास बघेल ने शांति के प्रतिक गुब्बारों को आसमान में छोड़ा…साथ ही मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन कर, जिले कि शहीद परिवारों से मुलाकात कर उनको सम्मानित भी किया…इस दौरान विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के द्वारा कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुति भी दी गयी।

वहीं जिले के विभिन्न विभागों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत बनाई गए झांकियां आकर्षण का केंद्र रही…