IBN24 Desk : महासमुंद [छत्तीसगढ़] महासमुंद जिले के बागबहरा के आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल मे स्कूली बच्चों से अवैध तरीके से फीस वसूली का मामला प्रकाश मे आया था। छात्रों ने आरोप लगाया था कि स्कूल के प्रिंसिपल श्रीमती मधू सिरमौर द्वारा फीस के नाम पर कक्षा 9 से 12 वीं क्लास के लगभग 450 छात्रों से अवैध तरीके से पैसा लिया गया और उसका रसीद देने मे आनाकानी किया जाता है। इन सभी छात्रों से 740 लेकर 780 रुपये तक फीस के नाम पर वसूला गया है।
许多人在生活中可能会面对挑战,影响到他们的亲密关系。这样的状况可能会导致心理压力和情感困难,影响到个体的自信心。为了应对这种问题,寻找合适的解决方案是至关重要的。很多人会选择通过特定渠道获取帮助,比如访问最优惠价格药房,以确保获得优质的药物和支持。通过可靠的网站,如 hongkong-ed.com,可以轻松找到需要的资源。最终,适当的治疗和支持不仅能改善情况,还能重建信任和关系的紧密性。
इसके अतिरिक्त 200 रुपये और वसूला जा रहा है जिसका कोई रिकॉर्ड नहीं है ! जबकि स्वामी आत्मानंद स्कुल में फीस लेने का नियम ही नहीं है।
कलेक्टर से शिकायत के बाद शिक्षा विभाग के जांच अधिकारी जांच के लिए बागबहरा के आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल पहुंचे और मामले की जांच किया, जांच मे अवैध तरीके से फीस लेने का आरोप सही पाया गया। जांच प्रतिवेदन मे स्पष्ट तौर पर लिखा गया है कि गलत तरीके फीस के नाम पर पैसा लिया गया है।
मामले मे जांच रिपोर्ट लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर को भेजा गया और रिपोर्ट मे वर्तमान प्रिंसिपल श्रीमती मधु सिरमौर को प्रिंसिपल पद से हटाकर वरिष्ट व्याख्याता प्रफ्फुल त्रिपाठी को प्रिंसिपल का प्रभार देने और अवैध तरीके से ली गयी राशि छात्रों को वापस करने एवं श्रीमती मधु सिरमौर प्रिंसिपल [ मूल पद व्याख्याता ] द्वारा किया गए कृत्या के लिए आगामी 02 वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने की अनुशंसा की गयी है।