IBN24 Desk :Kaun Banega Crorepati: ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ में आदित्य जोशी ने अपनी ज्योतिष विद्या से अमिताभ बच्चन को हैरान कर दिया. उन्होंने खुलासा किया कि वो बिग बी के बारे में बता सकते हैं और एक्टर की कुंडली इंटरनेट पर मौजूद है. ये सुनकर अमिताभ बच्चन भी हैरान रह जाते हैं.
नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 17वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं. हर बार की तरह ही इस बार शुरुआत से भी केबीसी 17 को दर्शकों का जबरदस्स रिस्पांस मिल रहा है. इस हफ्ते के लेटेस्ट एपिसोड के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. एक्स पर छाए एक वीडियो में कंटेस्टेंट आदित्य जोशी हॉट सीट पर विराजमान हैं. वो अपनी विद्या से दर्शकों के साथ ही अमिताभ बच्चन को भी हैरान कर देते हैं.आदित्य जोशी के पास एक-दो नहीं बल्कि कई डिग्री हैं. अमिताभ बच्चन हॉट सीट पर विराजमान कंटेस्टेंट से पूछते हैं कि वो इतने विद्वान हैं और उनके पास इतना ज्ञान है, तो वो केबीसी में क्या कर रहे हैं. आदित्य अपनी पहचान कराते हुए कहते हैं कि उनके पास ज्योतिष की डिग्री भी है. वो वैदिक ज्योतिष हैं.